*राजिम भक्तिन माता की जयंती पर निवास स्थान में पूजा अर्चना की विधायक ने*
*राजिम भक्तिन माता के त्याग की गाथा से सराबोर है अंचल : रंजना साहू*
*राजिम भक्तिन माता की जयंती पर निवास स्थान में पूजा अर्चना की विधायक ने*
जितेंद्र महमल्ला /धमतरी
7 जनवरी के दिन संपूर्ण छत्तीसगढ़ सहित सम्पूर्ण प्रदेशों में साहू समाज की आराध्य माता एवं राजीव लोचन कि अनन्य भक्त राजिम भक्तिन माता की जयंती के रूप में मनाई जाती है, छत्तीसगढ़ राज्य का राजीम क्षेत्र राजिम माता के त्याग की गाथा से सराबोर है, जिससे निरंतर क्षेत्र में राजीव लोचन भगवान एवं कुलेश्वर महादेव का आशीर्वाद मिलता रहा है, आज दिवस राजीव में समस्त छत्तीसगढ़ साहू समाज के द्वारा राजीम भक्तिन जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाता है, किंतु इस वर्ष कोरोना संक्रमण एवं ओमीक्रान संक्रमण के कारण कार्यक्रम को स्थगित किया गया, इस जयंती के अवसर पर विधायक ने स्वयं अपने गृह निवास में राजिम भक्ति माता की पूजा अर्चना कर इस जयंती में त्याग व भक्ति से समस्त समाज का मार्गदर्शन करने वाली, भगवान श्री राजीव लोचन जी की अनन्य भक्त राजिम भक्तिन माता जी के चरणों पर कोटिशः नमन करते हुए सभी प्रदेशवासियों को राजिम भक्तिन माता जयंती की हार्दिक बधाई दिए। विधायक ने कहा कि निष्ठा भक्ति तपस्या और सतीत्व की मूर्ति थी माता राजिम भक्तिन, जिन्होंने समाज को नई दिशा दिखाई।