कबाड़ा कारोबार ने फिर जमाये पैर , बढ़ने लगी चोरियां - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

कबाड़ा कारोबार ने फिर जमाये पैर , बढ़ने लगी चोरियां

 कबाड़ा कारोबार ने फिर जमाये पैर , बढ़ने लगी चोरियां



धरसीवां

कबाड़ा कारोबार के पुनः पैर जमाने से क्षेत्र में चोरी की बारदतें भी बढ़ने लगी हैं।

  औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा के  सांकरा में चोरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि अब उन्हें किसी का खौफ नहीं है  सरकारी व निजी संपत्तियों को खुलेआम नुकसान पहुंचा रहे हैं ग्राम सांकरा में तालाबों पर सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया था लेकिन उसके दरवाजे लोहे की चौखट यहां तक की उनमें बनी टैंक निर्माण तोड़कर उसमें से सरिया निकालकर भी चोरा ले गए वहीं कई जगह के सुने मकान के सीट पर लगी पाइप दरवाजा लोहे की चौखट ही उखाड़ ले गए रोड किनारे गड़े चिन्हांकित पोल खंभों को भी तोड़ कर उनके सरिया ले जा रहे हैं साथ ही साथ सिलतरा क्षेत्र के सबसे बड़े इंडस्ट्रीज जयसवाल निको प्लांट के बाउंड्री में लगे पोल खंभे भी तोड़ सरिया निकाल ले गए हैं जिसकी वजह से सांकरा क्षेत्र के बाउंड्री वॉल के आसपास निको प्लांट को अपना बाउंड्री वॉल की सुरक्षा के लिए गार्ड वहां तैनात करना पड़ा है, वहीं ग्राम सांकरा के सरपंच वर्षा प्रमोद शर्मा,उपसरपंच मनोज सायतोड़े का कहना है कि हमने कुछ दिन पूर्व स्थानीय पुलिस चौकी में इसकी लिखित शिकायत की थी लेकिन अब तक कार्यवाही नहीं हुई है क्षेत्र में अवैध रूप से कबाड़ी दारू गांजा का अवैध कारोबार संचालित है जिस पर अब तक कार्यवाही नहीं हुई है जिसके वजह से चोर असामाजिक तत्व अब निजी व सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं चोर बदमाश बेखौफ निडर होकर अपना अवैध कारोबार संचालित कर रहे हैं।

  

*कुछ बड़े उधोगों में सेटिंग है कबाड़ियों की*




    सूत्र बताते है कि सांकरा सिलतरा के कबाड़ियों की कुछ बड़े उधोग में कांटा प्रभारी से लेकर गेट तक ऐंसी सेटिंग है कि कंपनी से अंदर से अधिक मात्रा में माल बाहर आता है सांकरा के एक बड़े प्लांट से लोड लेकर निकलने वाले वाहन निकलते ही सीधे कबाड़ी के यार्ड में पहुचते हैं जहां फेक्ट्रियो से अधिक मात्रा में लाये गए माल को वह कबाड़ी को ओने पौने दामो में देते हैं जेके वीडियो हॉल के आसपास गिरोद विधानसभा मार्ग पर टाटीबंध फोरलेन पर सिलतरा में यह गौरखधन्धा चलता है और रातों रात ही कबाड़ी इस अवैध माल को ठिकाने लगा देते हैं ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads