नव वर्ष पर नपा अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन ने जिलेवासियों को दी , सुख- समृद्धि की कामना की शुभकामनाएं
नव वर्ष पर नपा अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन ने जिलेवासियों को दी , सुख- समृद्धि की कामना की शुभकामनाएं
गरियाबंद
नपा अध्यक्ष ने जिलेवासियों को नववर्ष की बधाई दी। अपने बधाई संदेश में नपा अध्यक्ष ने कहा कि नववर्ष के शुभ असवर पर मै गरियाबंद ज़िले की जनता को तहे दिल से बधाई देता हूं। नए साल में प्रवेश करने के साथ ही लोगों को एक साथ मिलकर समृद्ध भारत और गरियाबंद के निर्माण की दिशा में काम करने का संकल्प लेना चाहिए। आशा करता हूं कि नया साल नई शुरूआत करने का अवसर हो और व्यक्तिगत व सामूहिक विकास के लिए हमारे संकल्प को नवीनीकृत करे।
उन्होंने कहा कि सभी को अपने आप में प्रेम, करुणा, सहिष्णुता और एक समावेशी समजा बनाने की दिशा में काम करना चाहिए, ताकि शांति और सद्भाव कायम रहे। इस प्रकार से 2022 का साल सभी के जीवन को खुशी और समृद्धि से भर दे। प्रार्थना करता हूं कि सभी लोग स्वस्थ रहें और सभी की आकाक्षाएं पूरी हों।
श्री मेमन ने कहा है कि हम वर्ष 2021 में बिताया हुआ हर वो क्षण जिससे हमने एक सबक़ लिया है । अब यह समय बीते वर्ष के आकलन और उससे सीख लेकर आगे बढ़ने का है। इस साल कोरोना महामारी की दूसरी लहर की विभीषिका से सभी ने डटकर मुकाबला किया। कोरोना महामारी ने हमसे कई अपनों को छीना वहीं लोगों की समर्पित सेवाभावना से हमने हजारों की जानें बचाई। यह साल चुनौतियों से भरा रहा जिस पर हम सबने हिम्मत, एक दूसरे के साथ और सहयोग से विजय प्राप्त की है। पालिका अध्यक्ष ने कहा। कोरोना वारियर डॉक्टर्स,नर्सेस, पुलिस, मीडिया सहित कोरोना संक्रमण से बचाव में जुटे हजारों लोगों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए मानवता की सर्वोच्च सेवा की मिसाल पेश की है मै दिल से उन सभी का धन्यवाद करता हूँ।