*बनबगौद परिक्षेत्र के शपथ ग्रहण समारोह में नवनियुक्त पदाधिकारियों को विधायक ने दिलाई शपथ* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*बनबगौद परिक्षेत्र के शपथ ग्रहण समारोह में नवनियुक्त पदाधिकारियों को विधायक ने दिलाई शपथ*

 *साहू समाज संस्कृति को संजोकर शिक्षा और स्वरोजगार क्षेत्र में बढ़ रही है आगे : रंजना साहू* 



*बनबगौद परिक्षेत्र के शपथ ग्रहण समारोह में नवनियुक्त पदाधिकारियों को विधायक ने दिलाई शपथ*


  जितेंद्र महमल्ला /धमतरी


परिक्षेत्र साहू समाज परिक्षेत्र बनबगौद में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा विधायक रंजना डीपेंद्र साहू रही। अध्यक्षता तहसील साहू समाज एवं जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने किया।





सर्वप्रथम सभी अतिथियों के द्वारा साहू समाज की आराध्य मां कर्मा की पूजा अर्चना किए, तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। विधायक रंजना साहू द्वारा नवनिर्वाचित परिक्षेत्र जिसमें अध्यक्ष नारदराम साहू, उपाध्यक्ष हेमन्त साहू, महिला उपाध्यक्ष जीतन बाई साहू, सचिव यशवंत साहू, कोषाध्यक्ष मस्त राम साहू सहित सभी पदाधिकारि साहू समाज नियम के अनुसार शपथ दिलाई। शपथ उपरांत विधायक ने कहा कि आज संपूर्ण साहू समाज छत्तीसगढ़ में फैला हुआ समाज है, सभी क्षेत्रों में हमारा साहू समाज अपनी संस्कृति को संजोकर उसे आगे बढ़ाते हुए शिक्षा के साथ-साथ स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़कर समाज की शिक्षा को उच्च शिखर की ओर पहुंचा रहे हैं, पूर्ण रूप से आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक सहित सभी क्षेत्रों में साहू समाज अपना अमूल्य योगदान देकर अपने समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लिए मिसाल बन कर रही है,  वह हमारे संपूर्ण समाज के लिए गौरव का विषय है।  अवनेंद्र साहू ने कहा कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी साहू समाज के गौरव को संपूर्ण क्षेत्र समाज को संगठित कर अपने कर्तव्यों का पालन करें और परिक्षेत्र की कार्यप्रणाली को संपूर्ण समाज को अवगत कराएं , माता कर्मा के उद्देश्यों एवं सिद्धांतों का पालन करें। सभा को जिला साहू समाज सचिव संत कुमार साहू, तहसील साहू समाज कोषाध्यक्ष गोपाल साहू, जनपद सदस्य जागेश्वर साहू ने संबोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads