*ब्रह्माकुमारीज गरियाबद के तत्वाधान मे हल्दी कुमकुम की सौधी महक का कार्यक्रम* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*ब्रह्माकुमारीज गरियाबद के तत्वाधान मे हल्दी कुमकुम की सौधी महक का कार्यक्रम*

*ब्रह्माकुमारीज गरियाबद के तत्वाधान मे हल्दी कुमकुम की सौधी महक का कार्यक्रम*



गरियाबंद

प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय गरियाबद के तत्वाधान मे हल्दी कुमकुम की सौधी महक का कार्यक्रम* सुहागीन महिलाओं के लिए आयोजन  किया गया था। जिसमें स्थानीय सेवा केन्द्र की बहन ब्र. कु. बिन्दु बहन ने महिलाओं को सफल ग्रृहनि और आत्म निर्भर बनने के लिए 10 टिप्स बताये। 



मात्रि शक्ति महिलाओं को दी गई सीख और प्रेरणा वाकई किसी भी महिला को न सिर्फ सफल बल्कि एक शक्तिशाली वा आत्म निर्भर बना सकती है मां की ममता में वो ताकत है कि इतिहास वर्तमान और भविष्य उन्हें प्रणाम करती है और आगे करती रहेगी ब्र. कु.बिन्दु ने वो 10 बाते कौन सी कही जिनका पालन वो स्वयं भी करती है और हमारी मात्रि शक्ति माताओं को भी शिक्षा दिया।

01.खुद को कमजोर समझाना सबसे बडा पाप है।

02. जितना बडा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।

03.जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक आप भगवान पर विश्वास नही कर सकते।

04.एक समय मे एक ही काम करो और ऐसा करते समय अपनी आत्मा उसमे डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ ।

05. जब तक जीना तब तक सीखना अनुभव ही जगत मे सर्व श्रेष्ठ शिक्षक हैं।

06. जीवन मे ज्यादा रिश्ते होना जरुरी नहीं हैं  पर जो रिश्ते है उसमे जीवन होना जरूरी हैं।

 07.दिल और दिमाग में जब लड़ाई हो तो दिल की सुनो।

08.किसी दिन जब आपके सामने कोई समस्या  ना आये आप सुनिश्चित हो सकते है कि आप गलत मार्ग पर चल रहे है।

09.पहले हर अच्छी बात का मजाक बनाते है फिर विरोध होता है और फिर उसे स्वीकार लिये जाते है।

10.उठो जागो और तब तक रूको नही जब तक कि तुम आपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते    फिर आयी हुई मात्रि शक्ति माताओं को सदा सुहागीन देते हुये  ब्रकु गीता बहन ने सभी माताओं को हल्दी कुमकुम का तिलक लगाते हुए सात प्रकार कि सुहाग की निशानी सौगात दिया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads