*हर्षोल्लास और गरिमामय तरीके से मनाया गया गणतंत्र दिवस* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*हर्षोल्लास और गरिमामय तरीके से मनाया गया गणतंत्र दिवस*

 *धरसीवां विधायक ने धमतरी में फहराया राष्ट्र तिरंगा*



*हर्षोल्लास और गरिमामय तरीके से मनाया गया गणतंत्र दिवस*

    सुरेन्द्र जैन/धरसींवा

गणतंत्र दिवस की 73वीं सालगिरह के अवसर पर धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा ने धमतरी ज़िला मुख्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्र तिरंगा फहराया।



  राजधानी रायपुर से लगे धमतरी ज़िले में 73 वा गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और गरिमामय तरीके से मनाया गया। ज़िला मुख्यालय के स्थानीय शोभाराम देवांगन स्कूल के एकलव्य खेल परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में विधायक धरसींवा श्रीमती अनिता शर्मा ने सुबह ठीक नौ बजे बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया । इसके बाद मुख्य समारोह में सुबह नौ बजकर दो मिनट पर राष्ट्रगान और राज्य गीत के बाद 9.05 मिनट  पर परेड द्वारा सलामी दी गई। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन मुख्य अतिथि द्वारा समारोह में किया गया। संदेश वाचन के बाद हर्ष के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे नील गगन पर छोड़े गए। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि श्रीमती शर्मा ने जिले के 45 लोगों को सम्मानित किया । इनमें कोरोना वारियर्स, विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी सम्मिलित हैं। इन्हें मंच से प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया। 

   गणतंत्र दिवस के मौके पर  आयोजित मुख्य समारोह में विधायक धमतरी श्रीमती रंजना साहू, महापौर श्री विजय देवांगन, नगर निगम सभापति श्री अनुराग मसीह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, सदस्य श्रीमती कविता बाबर, श्रीमती दमयंतिन साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमती गूंजा साहू, पूर्व कुरूद विधायक श्री लेखराम साहू,श्री मोहन लालवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक , कलेक्टर श्री पी एस एल्मा, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर अन्य अधिकारी और कर्मचारी , मीडिया प्रतिनिधि इत्यादि उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads