*सोमनाथ धाम में तिथि अनुसार मनाई गई स्वामी विवेकानन्द जयंती
*सोमनाथ धाम में तिथि अनुसार मनाई गई स्वामी विवेकानन्द जयंती
सुरेन्द्र जैन / धरसीवां
मंगलवार को सोमनाथ धाम भूमिया में स्वामी विवेकानंद जी की तिथि के अनुसार जयंती मनाई गई।
सोमनाथ धाम मार्ग स्थित भूमिया आश्रम में इस अवसर पर भजन पूजन किया गया। विद्यार्थियों को स्टेशनरी सामान का वितरण किया एवं बढ़ती ठंड को देखते हुए भूमिया, सांकरा, सड्डू के वृद्धजन, गरीब, निराश्रितों को कम्बल वितरण किया गया।
अंत में प्रसाद बांटकर कार्यक्रम समापन किया। कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र वर्मा ने किया कार्यक्रम में अध्यक्ष पवन वर्मा, सचिव भीषम वर्मा, केजू राम वर्मा, अशोक कश्यप, राजकुमार कश्यप, चंडी राम पाल, भूमिया सरपंच प्रतिनिधि केयूरभूषण शर्मा, लखना सरपंच प्रतिनिधि बालाराम साहू, परमेश्वर साहू, मनवा कुर्मी धरसींवा राज सहसचिव इंदल वर्मा, लिकेश वर्मा, यशकुमार वर्मा, मनोज वर्मा, मिथलेश, इत्यादि लोग कार्यक्रम में शामिल हुआ।