संकुल केंद्र पाण्डुका पैरी कॉलोनी में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के साथियों का बैठक आयोजित
संकुल केंद्र पाण्डुका पैरी कॉलोनी में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के साथियों का बैठक आयोजित
तेजस्वी यादव/छुरा
संकुल केंद्र पाण्डुका पैरी कॉलोनी में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के साथियों का बैठक आयोजित किया गया जिसमें सर्वसम्मति से संकुल इकाई गठन करने पर सहमति बनी इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष -श्री धनंजय कुमार वर्मा ,उपाध्यक्ष -श्री त्रिलोक सिंह सेन ,सचिव- श्री पूनम चंद्राकर , कोषाध्यक्ष श्री राजेश कुमार निषाद प्रवक्ता श्री ललित कुमार वर्मा सह सचिव श्री फनेन्द्र साहू फेडरेशन के सक्रिय सदस्य श्री दीनबंधु वैष्णव विमल पुरोहित जी दुल्ला संकुल के संकुल अध्यक्ष श्री व्यास बंजारे जी महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती मीना यादव जी सचिव श्रीमती सोनिया ध्रुव प्रवक्ता सुश्री ओम प्रभा साहू सह सचिव श्रीमती सोनल चौहान जितेंद्र साहू जी , महिलांग सर जी ,सोमप्रकाश साहू जी ,भानुप्रताप यदु ,गोकुल निषाद,सावित्री मार्कण्डेय ,महेश सिन्हा,अनुकुमार महिलांग,संतोष भारती, श्रीमती पार्वती पटेल खेमन साहू गेसुलता साहू,और फेडरेशन के साथीगण विशेष रुप से उपस्थित थे।