राजिम नगर में युवाओं की एक नई पहल,परमात्मा की याद में प्रतिदिन दीप प्रज्वलित
राजिम नगर में युवाओं की एक नई पहल,परमात्मा की याद में प्रतिदिन दीप प्रज्वलित
राजिम
गरियाबंद जिले के धर्म नगरी राजिम के सुप्रसिद्ध श्री राजीव लोचन मंदिर में नव वर्ष 2022 के शुभारंभ 1 जनवरी को एक नई पहल के अंतर्गत राजिम के स्थानीय निवासी, आध्यात्मिक संग्रहालय व प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विद्यालय के भाई बहिनो व शालेय शिक्षक संघ के प्रदेशमहामंत्री विवेक कुमार शर्मा व उनके परिवार द्वारा ईश्वरीय सेवा के निमित्त 51 दीपो का स्टैंड भगवान श्री राजीवलोचन जी के समक्ष इस भावना से दीप प्रज्वलित कर समर्पित किया गया की प्रतिदिन यहां पर आने वाले दर्शनार्थियों को एक संदेश मिले की इस दीप के साथ हम भी अपनी आत्मा रूपी ज्योति को जागृत करें व आत्मा के सातों गुणों ,ज्ञान, प्रेम ,पवित्रता, शांति सुख ,आनंद , व शक्ति के प्रकाश को दसों दिशाओं में प्रकीर्णित((फैलाएं)करें, व परमपिता परमात्मा की याद से अपने जीवन को सुखमय बनाएं।इस दीप स्टैंड में उपर का एक दिया उपर वाले (परमपिता परमात्मा) तथा नीचे दस दस दीयों का समूह दिव्य गुणों के प्रकाश को दसों दिशाओं में फैलाने का प्रतीक है।
इसका मुख्य उद्देश्य यहां आने वाले दर्शनार्थियों को भी भगवान के मंदिर में दिया जलाने का सौभाग्य मिले।इस शुभ कार्य में राजीव लोचन मंदिर ट्रस्ट व सभी पुजारियों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है इस शुभ अवसर पर सुनील तिवारी,तृप्ति तिवारी,सुजाता शर्मा,इशिप्ता तिवारी ,समीर शर्मा ,खुशी तिवारी,,शिवम शर्मा बी के सेवाभाई,शंकर भाई, ,तथा नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । इसी तरह भगवान कुलेश्वर नाथ में भी गुरुवार को दीप प्रजवल्लन का शुभ कार्यक्रम संपन्न हुआ है।