आरंग नगर के समीप बने सड़क राहगीरों के लिये बना जोखिम भरा,जानलेवा,जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों व अधिकारी की उदासीनता
आरंग नगर के समीप बने सड़क राहगीरों के लिये बना जोखिम भरा,जानलेवा,जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों व अधिकारी की उदासीनता
आरंग
यू तो जनसेवक व जन नेता कहलाने वाले जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की कार्य जनता के हितो के लिये होता है पर आरंग नगर के समीप बने आरंग से नवापारा नगर की ओर सड़क रेलवे मार्ग पर मोड़ राहगीरों के लिये बना जानलेवा ,क्योंकि बने मोड़ पर न ही कोई प्रतितात्मक चिन्ह है और न ही कोई रेडीयम जो सड़क में चलने वाले राहगीरों को दूर से दिखाई दे।
अक्सर प्रतिदिन कोई न कोई सड़क के राहगीरो की दुपहिया व चार पहिया वाहन दुर्घटना होते रहता है।
पर जिम्मेदार लोगों की नजर इस ओर कतई नही पड़ रहा है।
पर बड़ी घटना होने पर सांत्वना देने व अपनी जनसेवक भावना दिखाने पहुच जाते है। अगर कोई घटना,दुर्घटना के पहले ही अपने जनता की परिस्तिथियों व होने वाले दिग्गतो को ध्यान में रखते इस पर कोई पहल करते है तो ऐसी कोई होने वाली बड़ी दुर्घटनाओं से लोगो को बचा सकता हैं।
पर अभी तक दर्जनों दुर्घटना इस मोड़ के कारण हो चुके है पर इस पर सुधार की कोई पहल नही किये है। इससे यह साफ दिखाई पड़ता है कि जनता के सेवक कहलाने वाले जनप्रतिनिधियों व अधिकारी कितना क्षेत्र में उदासीन है।