आंचलिक खबर
*राजिम के रामवनगमन मार्ग से अतिक्रमण हटाया गया,राजस्व एवम पुलिस विभाग की कारवाई
गुरुवार, 27 जनवरी 2022
Edit
*राजिम के रामवनगमन मार्ग से अतिक्रमण हटाया गया,राजस्व एवम पुलिस विभाग की कारवाई
राजिम .
गुरुवार को राजिम वी आई पी रोड राम वन गमन पथ स्थित अतिक्रमण जो राम गमन पथ में टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेन्टर निर्माण हेतु आवश्यक था को हटाने की कारवाई की गई ।
उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अविनाश भोई, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक ,तहसीलदार एवं डिप्टी कलेक्टर अनुपम आशीष टोप्पो, मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंदन मानकर, नायब तहसीलदार अंकुर रात्रे , थाना प्रभारी राजिम संतोष भुआर्य थाना एवं नगर पालिका स्टाफ ,राजस्व अमला एवं पुलिस बल उपस्थित थे ।
Previous article
Next article