ग्राम बिरोडार में उचित मूल्य की राशन दुकान खोलने अपर कलेक्टर, जिला खाद्य अधिकारी गरियाबंद को सौपा माँग पत्र
ग्राम बिरोडार में उचित मूल्य की राशन दुकान खोलने अपर कलेक्टर, जिला खाद्य अधिकारी गरियाबंद को सौपा माँग पत्र
तेजस्वी यदु/छुरा
विकास खंड छुरा के ग्राम पंचायत देवरी के आश्रित विशेष पिछड़ी जाति कमार व अन्य जनजाति बाहुल्य ग्राम बिरोडार में उचित मूल्य की राशन दुकान खोलने अपर कलेक्टर, जिला खाद्य अधिकारी जन्मेजय नायक गरियाबंद को माँग पत्र सौदा गया।
विदित हो कि जनपद पंचायत छुरा के जनपद क्षेत्र क्रमांक 18 के ग्राम पंचायत देवरी के आश्रित ग्राम बिरोडार में शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान खोले जाने की माँग को लेकर ग्राम के आदिवासियों ने लम्बे समय से संघर्ष रत है। तात्कालीन कलेक्टर नीलेश क्षीरससागर, छुरा एसडीएम सोम, जिला खाद्य अधिकारी डडसेना को भी राशन दुकान खोले जाने की माँग की गयी थी तथा उनके द्वारा विभागीय जाँच भी किया गया था। उक्त सभी अधिकारियों के स्थानांतरण होने के पश्चात मामला ठंडे बस्ते में चला गया।
ए क बार फिर से नये सिरे से नव पदस्थ जिला अधिकारियों से जनपद सदस्य व
आदिवासी नेता नीलकंठ सिंह ठाकुर के नेतृत्व में ,सरपंच अशोक सिंह ठाकुर, पंच गणेश राम ध्रुव, युवा प्रमुख दीनू राम ध्रुव ने माँग पत्र सौपे हुए समस्याओं से अवगत कराया।
जिलाधीश गांधी के दौरा कार्यक्रम होने के कारण अपर कलेक्टर चौरसिया के अनुसंशा पर जिला खाद्य अधिकारी जन्मेजय नायक गरियाबंद ने छुरा फूड इंस्पेक्टर सरस्वरी राजवाडे़ से दूरभाष से जानकारी ली,तथा शीघ्र उचित मूल्य की राशन दुकान खोले जाने के लिये इश्तहार निकलवाने निर्देशित किया।