🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..09-01-2022*..🎋
✍🏻समय एक ऐसी गाड़ी है, जिसमें न तो ब्रेक है और इसमें रिवर्स गियर भी नहीं है। वक़्त सबको मिलता है ज़िन्दगी बदलने के लिए परन्तु ज़िन्दगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त को बदलने के लिए।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻जीवन उन लोगों के लिए सर्वश्रेष्ठ है, जो इसका आनंद ले रहे हैं, उन लोगों के लिए मुश्किल है, जो इसका विश्लेषण कर रहे हैं और उन लोगों के लिए सबसे खराब है जो इसकी आलोचना कर रहे हैं।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*09 जनवरी:-*_ परमात्मा को पतित पावन भी कहते है क्योकि इस समय पतित मनुष्य की दुनिया में आकर पतितो को पावन बनाते है।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
*भगवान मंगलमय हैं, चाहे आपको अच्छा ना लगे, पर वह जो कुछ करते हैं आपके अच्छे के लिए ही करते हैं। इसलिए कुछ कहना सुनना हो तो सच्चे हृदय से दिल खोलकर उन्हीं से कहिए। दूसरे किसी से कुछ भी आशा मत रखिये।*
*जगत के लोग आपके स्वार्थ की बात मन लगाकर कभी नहीं सुनेंगे। वह उसी बात को रस के साथ सुनेंगे जो उनके स्वार्थ की होगी। आप उनके सामने अपना दुख रो कर भी कुछ नहीं पायेंगे।*
*एक भगवान ही ऐसे हैं, जो तुच्छ से तुच्छ जीव के सुख दुख की बात ध्यान से सुनते हैं। सुनकर उसको सुखी करने का प्रयास करते हैं क्योंकि वह सबके अपने हैं, सबके आत्मा है, सबके सुह्रद हैं, सब का सुख दुख उनका अपना ही सुख दुख है*
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*इस तरह मुस्कुराने की*
*आदत डालिये कि ..!*
*परिस्थिति भी आपको परेशान*
*कर - कर के थक जाए ...!!*
*और जाते जाते जिंदगी भी*
*मुस्कुरा कर बोले ...!!!*
*आप से मिल कर खुशी हुई ...!!!!*
ओम शांति
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️
*इस जीवन की चादर में*
*सांसों के ताने बाने हैं*'
*दुख की थोड़ी सी सलवट है*
*सुख के कुछ फूल सुहाने हैं*.
*क्यों सोचे आगे क्या होगा*,
*अब कल के कौन ठिकाने हैं*,
☝ *ऊपर बैठा वो बाजीगर* ,
*जाने क्या मन में ठाने है*
*चाहे जितना भी जतन करे*
*भरने का दामन तारों से*,
*झोली में वो ही आएँगे*,
*जो तेरे नाम के दाने है*.""
*🙏🌹ओम शांति🌹🙏*
🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
अनमोल वचन :
मुस्कान और मदद यह दोनों ऐसे इत्र हैं, जिन्हें जितना अधिक आप दूसरों पर छिड़केंगें, उतने ही सुगंधित आप स्वयं होंगे। आज से हम मुख पर मीठी मुस्कान रख हर एक की दिल से मदद करें...
🙏ओम् शान्ति 🙏
🎈आपका दिन शुभ हो🎈
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिव भगवानुवाच l🇲🇰
♥ मीठे बच्चे यह दुनिया और इसमें रहने वाले मनुष्य आत्माएं, जब बनते हैं पतित, रोगी, दुखी, डर्टी I विकारी बन जाते हैं, मन, वचन, कर्म, स्मृति, वृत्ति, दृष्टि l 👍🏻
☯️इस घोर कलयुग के अंत में, अती तमोप्रधान बन जाती है सारी सृष्टि l तभी सुप्रीम सर्जन और सुप्रीम टीचर, भगवान बाप खोलते हैं, रूहानी हॉस्पिटल रूहानी यूनिवर्सिटी l 🇲🇰
☦️जिसमें सिखाई जाती है, मन, वचन, कर्म की प्योरिटी l ज्ञान योग के इंजेक्शन से, सुप्रीम सर्जन, शुद्ध, श्रेष्ठ, शीतल बनाते हैं, आत्मा की स्मृति,वृत्ति,दृष्टि l 💕
♉आज सारी दुनिया, रोग और बीमारी का, हॉस्पिटल बन गया है मल्टी l जिस्मानी हॉस्पिटल में जिस्म का ही इलाज करते हैं, जो है विनाशी, मिटने वाली मिट्टी l 🔱
🇲🇰अविनाशी सुप्रीम सर्जन, सुप्रीम टीचर की है, यह स्पेशलिटी l जो ज्ञान योग के इंजेक्शन और श्रीमत से, अविनाशी आत्मा में भरते हैं, अविनाशी क्वालिटी l 🤡
👳🏻♀️जिससे आत्मा के मन वचन कर्म में आती है, रियल्टी और रॉयल्टी l 21 जनों के लिए प्राप्त होती है, हेल्थ, वेल्थ, हैप्पीनेस, प्योरिटी, पीस, प्रोस्पेरिटी l 😇
😡 पतित पाप आत्माएं, अभी धारण नहीं करती अगर प्योरिटी l तो महाविनाश मे मिलेगी उनको, सजाओ के द्वारा पेनाल्टी l तभी होगी इस दुनिया से, सभी आत्माओं की छुट्टी l 🤩
☺️अभी ही संपूर्ण पावन बनने की, सुप्रीम वैद्य दे रहे हैं, ज्ञान योग की जड़ी बूटी l फिर 21 जन्म नई दुनिया स्वर्ग में, देवता जीवन की, वंडरफुल होगी ब्यूटी l 😌
👨🏻🦳मानव आत्मा की सर्वोच्च सर्वश्रेष्ठ है, वह पर्सनैलिटी l जहां पांच तत्व भी, सदा सुख देने की, निभाएंगे ड्यूटी l💂🏻♀️
🙏 *ॐ शांति* 🙏
जिस विषय में हम सोचते हैं, वैसे ही हमारे आदर भाव की *रचना* हो जाती है। अतः अगर हम अपनी सोच पर ध्यान रखें तो सुख या दुःख की रचना करना हमारे लिए *आसान* हो जायेगा।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
*एक आदमी हिलते हुए पुल पर चल रहा था।*
*उसने मदद के लिए प्रार्थना की।* *उन्होंने पुल के दूसरी तरफ "ईश्वर" को देखा और "ईश्वर" को पास आने को कहा.....लेकिन "ईश्वर" नहीं आए।* *मनुष्य क्रोधित हो गया।* *बड़ी मुश्किल से ....वह दूसरी तरफ गया और देखा कि "ईश्वर" टूटे हुए पुल को पकड़े हुए हैं!* *इसलिए हमे सदैव अपने👆🏻💫🇲🇰 ईश्वर पर विश्वास करना चहिए... उसके कल्याण करने के कारण अद्भुत हैं...!*
Good👆🏻💫🇲🇰🌅🧘🏻♀️🧘🏻♂️morning😊
ऊंचा होने का गुमान और , छोटा होने का मलाल मिथ्या है*..l
*खेल खत्म होने के बाद शतरंज♟️ के सभी मोहरे एक ही डिब्बे में रखे जाते हैं* ll
*जब तक एक👬🏼👭🏻👫🏻👨👩👧👦🤝🏻 दूसरे की*
*मदद करते रहेंगे,*
*तब तक कोई भी❌ नही गिरेगा*।
*चाहे💺 व्यापार हो,*
*परिवार👨👩👧👦 हो या फिर🌍 समाज!*। दो गज🚶🏻♀️😷🚶🏻♂️ की दूरी बहुत बहुत है जरूरी. good👆🏻💫🇲🇰🌌🧘🏻♀️🧘🏻♂️night😊 .
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
मन्सा सेवा के लिए शुभ भावनाओं के
मोती -
💐💐💐💐💐💐💐💐
मैं श्रेष्ठ आत्मा परमपिता परमात्मा की छत्रछाया के नीचेे बैठकर यह शुभ संकल्प करती हूँ कि....................
💐💐💐💐💐💐💐
भृकुटि सिहांसन पर बिराजमान मुझ शान्त स्वरूप आत्मा की प्यारी बहन जी शिवबाबा, संसार की समस्त आत्माएं सदा सच्ची अविनाशी खुशी व मौज का अनुभव करती रहें।
┈━═☆ओम शांति ┈━═
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
[इसको कम से कम 21बार लिखकर अभ्यास करे]
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
*बीते दिनों के बारे में मत सोचें, ये दुख दे सकता है।*
*भविष्य के बारे में मत सोचिये ये डर पैदा कर सकता है।*
*मुस्कुराते हुए वर्तमान में रहिए और खुश रहिये।*
ओम शांति
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
💞💞💞💞💞💞💞💞💞
*सिमरन ऐसा हो, जिंदगी नूर हो जाए,*
*सेवा ऐसी हो, सब मुश्किल दूर हो जाए,*
*फरियाद ऐसी हो, कि "सतगुरु"*
*दर्शन देने के लिए मजबूर हो जाए..!!*
ओम शांति
💞💞💞💞💞💞💞💞💞
🎈🦚🎈🦚🎈🦚🎈🦚🎈
अनमोल वचन :
*समय को दुर्लभ जानो, जीवन बीतता जा रहा है पारलौकिक धन अर्थात सिमरन का धन एकत्रित करो जो साथ जाएगा अगला श्वास भी हम ले पायेंगे या नही यह भी निश्चित नही है इसलिये हर श्वास को सुमिरन मे लगाना है हर मनुष्य का यह प्रथम कर्तव्य है जीवन केवल खाने -पीने के लिये नही मिला है अपितु उसे मालिक के सुमिरन मे लगाना है जीवन एक अमूल्य निधि है*.
🙏ओम् शान्ति🙏
💐आपका दिन शुभ हो 💐
🎈🦚🎈🦚🎈🦚🎈🦚🎈
🙏 *ॐ शांति* 🙏
आत्मिक ज्ञान की वास्तविकता को समझने व अनुभव करने के लिये उसी स्थिति में *स्थित* होना *अनिवार्य* है। *देहभान* में लिप्त मनुष्य को यह ज्ञान न तो *रोचक* लगेगा और न ही *समझ* आयेगा, क्योंकि यह उसके समझ के बाहर की चीज है।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐