*हॉयर सेकण्डरी स्कूल अमसेना में टीकाकरण सम्पन्न*
*हॉयर सेकण्डरी स्कूल अमसेना में टीकाकरण सम्पन्न*
आरंग
गुरु घासीदास जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अमसेना में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत कोरोना महामारी कोविड-19 ,तीसरी लहर से बचने 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी 283 बच्चों को टीका लगाया गया ,जिसमें प्रथम दिन 30 छात्र एवं 60 छात्राएं थी तथा दूसरे दिन 70 छात्र एवं 123 छात्राएं स्कूली बच्चों को टीका लगाया गया ।
टीकाकरण के दौरान छात्र-छात्राओं में बड़ी उत्साह देखा गया यह टीकाकरण मालेश्वरी शुक्ला ए.एन. एम. के निर्देशन व संस्था के प्रभारी प्राचार्य नरसिंह बंजारे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ तथा बच्चों को करोना से बचने मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने ,बार-बार हाथ को साबुन से धोने तथा सैनिटाइजर आदि का इस्तेमाल करने की समझाइश दी गई।
टीकाकरण अभियान में गौरी ध्रुववंशी,देवेंद्र साहू, यसवंत चंद्राकर,बर्मन सी. एच. ओ., मोती साहू आर.एच. ओ., लक्षवंती साहू, पुष्पा साहू,हिमांशु कुर्रे के अलावा विद्यालय के स्टाफ निशा गुप्ता व्याख्याता, कंचन ठाकुर, अमर जांगड़े व्याख्याता, नंद कुमार ध्रुव, दिनेश तिवारी व्याख्याता, भोजराम मनहरे व्यायाम शिक्षक, लक्ष्मण प्रसाद तिवारी , जितेंद्र चन्द्राकर ,द्वारिका कुर्रे ,राजेश कनौजे, सूरज ढीढी, जितेंद्र डहरिया, रामकुमार साहू का विशेष सहयोग रहा।