*आयुष्मान मित्रों को नौकरी से निकालने से भूपेश सरकार की युवा विरोधी चेहरा उजागर : चंद्रशेखर साहू* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*आयुष्मान मित्रों को नौकरी से निकालने से भूपेश सरकार की युवा विरोधी चेहरा उजागर : चंद्रशेखर साहू*

 *आयुष्मान मित्रों को नौकरी से निकालने से भूपेश सरकार की युवा विरोधी चेहरा उजागर : चंद्रशेखर साहू*



     राजिम 

 प्रदेश के मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन की निगरानी रखने हेतु प्रदेशभर में नियुक्त किए गए आठ वर्षों से कार्यरत आयुष्मान मित्रों को 1 फरवरी से नौकरी से निकाले जाने के आदेश का व्यापक स्तर पर विरोध शुरू हो गया है। राजधानी रायपुर में प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री निवास घेराव करने के बाद भी इन युवाओं को यथावत नौकरी में रखने का आश्वासन सरकार द्वारा नहीं मिला है जिससे प्रदेश में कार्यरत 850 आयुष्मान मित्रों के समक्ष जीवन निर्वाह का संकट उत्पन्न हो रहा है। गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने आयुष्मान मित्रों के समर्थन में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार अपने तीन वर्षीय कार्यकाल में पांच लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का झूठा दावा करती है और यहां सेवारत कर्मचारियों को निकालने का आदेश दे रही है जिससे उनकी युवा विरोधी और रोजगार विरोधी चेहरा उजागर हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के संकट में इन्हीं आयुष्मान मित्रों ने सजगता के साथ निजी अस्पतालों में कार्य किया है। निजी अस्पतालों द्वारा आयुष्मान कार्डधारकों से अनावश्यक लाभ अर्जित करने से रोकने हेतु निगरानी के लिए आयुष्मान मित्रों को नियुक्त किया गया था लेकिन लगता है सरकार निजी अस्पतालों को मरीजों से मनमानी करने की छूट देने के लिए आयुष्मान मित्रों को नौकरी से निकाल रही है। आयुष्मान मित्रों को नौकरी से निकालने के बाद निजी अस्पतालों की भर्राशाही शुरू हो जाएगी और मनमाने ढंग से मरीजों से फीस ली जाएगी जिससे अंततोगत्वा गरीबों को ही नुकसान झेलना पड़ेगा।प्रदेश सरकार को गरीबों और बेरोजगारों की नहीं बल्कि अपने चुनिंदा निजी अस्पताल संचालकों की चिंता है और वे उसी के अनुरूप कार्य कर रहे हैं। सरकार को बेरोजगार युवाओं की चिंता होती तो ऐसे तुगलकी फरमान जारी नहीं करती। बेरोजगार युवाओं ने बड़ी उम्मीद से जिस सरकार को चुना था आज उनकी उम्मीदें धराशायी होने लगी है जिसके जिम्मेदार भूपेश बघेल सरकार है। युवा साथी सरकार बनाना जानते हैं तो सरकार को उखाड़ फेंकना भी जानते हैं जिसका परिणाम आने वाले चुनाव में देखने को मिलेगा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads