*पीएचडी छात्र फनेश साहू हुए पुरस्कृत*
*पीएचडी छात्र फनेश साहू हुए पुरस्कृत*
राजेन्द्र साहू/मगरलोड
गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम गिरौद मगरलोड जिला धमतरी के निवासी फनेश कुमार साहू को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के प्रांगण में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह पर बेस्ट रिसर्च पब्लिकेशन अवार्ड से पुरस्कृत करते हुए कुलपति डॉ एस एस सिंगर द्वारा प्रमाण पत्र एवं ₹4000 चेक प्रदान किया गया यह पुरस्कार एमटेक में किया गया रिसर्च जिसमें बिना बिजली व डीजल से चलने वाली वाटर व्हील पंपिंग सिस्टम के निर्माण व परीक्षण करके नहरों व नालों के आसपास खेतों को सिंचाई करने के लिए उपयोग किया जाता हैl जिसको 2020 से मृदा संरक्षण सोसायटी दिल्ली द्वारा पब्लिश किया गया था इस उपलब्धि के लिए शिक्षक अवध राम साहू, देव नारायण निषाद, याद राम साहू, सचिव प्रेम लाल निषाद, पुरुषोत्तम साहू रामानंद डेहरिया, प्राचार्य एसके साहू, भावना चावड़ा, प्रीतम साहू, दिलीप कुमार साहू, सावित्री साहू देवनाथ साहू मेघा स्कूल के शिक्षक एवं गांव के लोगों ने बधाई प्रेषित करते हुए शुभकामनाएं दी l