आरंग-अवैध प्लाटिंग का मामला ,आखिर मास्टर माइंड कौन,कब होगा असली चेहरा उजागर ,भाजपा नेता पहुचे जानकारी लेने,अधिकारी आखिर मूक दर्शक क्यो? - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आरंग-अवैध प्लाटिंग का मामला ,आखिर मास्टर माइंड कौन,कब होगा असली चेहरा उजागर ,भाजपा नेता पहुचे जानकारी लेने,अधिकारी आखिर मूक दर्शक क्यो?

 आरंग-अवैध प्लाटिंग का मामला ,आखिर मास्टर माइंड कौन,कब होगा असली चेहरा उजागर ,भाजपा नेता पहुचे  जानकारी लेने,अधिकारी आखिर मूक दर्शक क्यो?


आरंग 




आरंग नगर में जिस तरह निर्माण कार्य मे अनियमितता साथ ही करोड़ो के नगर विकास का कार्य हुआ पर ,बहुत कार्य अधूरे साथ ही निर्माण कार्य कब शुरू,कब पूरा किया जाना था, लागत राशि का बोर्ड नदारद,आखिर नगरपालिका के अधिकारी निर्माण कार्य लिए लिये ठेकेदार पर आखिर मेहरबान क्यो? इन जब प्रश्नों का जवाब नही मिला साथ ही इससे यही लगता है कि आरंग नगर में विकास कार्य तो बहुत हुआ पर अंधेरे में ,जो जनता जनार्दन दूर रहे। 

इंदिरा चौक से रेलवे सौदर्यीकरण अधूरा,तालाब सौंदर्यीकरण अधूरा,सड़क में लगे पेड़ सुख गए,?

पर अब ओ मामला उजागर हुआ अवैध प्लाटिंग का इसमें आला अधिकारी मौन आखिर क्यों?

इसी तरहअवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही न होना,अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की मूक दर्शक बने रहना,।



इसी की जानकारी लेने भाजपा नेता  पहुचे आरंग व जिम्मेदार अधिकारियों से जानकारी चाही तो अधिकारी ही अपने जवाब में ही फसते नजर आए।

वही भाजपा नेता यह भी कहे यह बात पूरा विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान उठेगा औऱ जिम्मेदार अधिकारियों  पर भारी पड़ सकता है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads