आज का सुविचार
आज का सुविचार-चिंतन
आज का सुविचार(चिन्तन)
शुक्रवार, 28 जनवरी 2022
Edit
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..28-01-2022*..🎋
✍🏻सद्गुणों की शुरुआत स्वयं से ही करनी होती हे, जब तक आपकी ऊँगली पर कुमकुम ना लगे, तब तक सामने वाले के ललाट पर तिलक कैसे लगे।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻लगन व्यक्ति से वो करवा लेती है, जो वह नहीं कर सकता साहस व्यक्ति से वो करवाता है, जो वह कर सकता है किन्तु अनुभव व्यक्ति से वही करवाता है, जो वास्तव में उसे करना चाहिये।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*28 जनवरी:-*_ जिस कर्म को करने से संतोष रूपी धन की प्राप्ति हो वही सच्चा कर्म है।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
❤️🤎🧡💛💚💙💜🖤
*सबकी अपनी अपनी सोच है , कुछ रावण में भी गुण देख लेते है , कुछ राम के चरित्र में भी दोष खोज लेते है मनुष्य का जीवन गीली मिट्टी की तरह है एवं उसके विचार एक साँचे की तरह,जैसे विचारों में वह डूबा रहता है,उसी साँचे में जीवन ढल जाता है,इसलिए सदैव मन में " अच्छी सोच "अच्छी भावना " व,अच्छा विचार '' रखें.,रोज तारीख बदलती है। रोज दिन बदलते है,रोज अपनी उमर भी बदलती है। रोज समय भी बदलता है?हमारे नजरिये भी वख्त के साथ बदलते है,बस एक ही चीज है। जो नहीं बदलती और वो है,हम खुद और बस इसी वजह से हमें लगता है कि अब जमाना बदल गया है,प्रत्येक कार्य अपने समय से होता है उसमें उतावली ठीक नहीं,जैसे पेड़ में कितना ही पानी डाला जाय पर फल वह अपने समय से ही देता है*!!
ॐ शांति
❤️🤎🧡💛💚💙💜🖤
🏜️🎡🏜️🎡🏜️🎡🏜️🎡🏜️
*मन ऐसा रखो कि किसी को बुरा न लगे।दिल ऐसा रखो कि किसी को दुःखी न करें।रिश्ता ऐसा रखो कि उसका अंत न होकोई भी व्यक्ति हमारा मित्र या शत्रु बनकर संसार में नही आता.. हमारा व्यवहार और शब्द ही लोगो को मित्र और शत्रु बनाते है.*
*आपका दिन शुभ हो!!!!!*
Om shanti
❤️🤎🧡💛💚💙💜🖤🤍
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
*चिट्ठी होती तो*
*किसी दूसरे के पास*
*लिखवा लेते।*
*पर यह तो प्रारब्ध (किस्मत ) है।*
*इसे तो*......
*खुद ही अपने कर्म से लिखना पड़ती है।*
ओम शांति
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
🦚🎈🦚🎈🦚🎈🦚🎈🦚
अनमोल वचन:
अगर दही खट्टी है,तो जब उससे दही जमाएंँगे तो अगले दिन भी खट्टी दही खाएंँगे ।दही नहीं बदली तो हर रोज खट्टी दही खाते रहेंगे । इसी तरह रिश्तो में भी अगर किसी के प्रति नाराजगी है, पुरानी बातें पकड़ कर रखी हैं ,सोच अगर नहीं बदलेगे तो जीवन भर रिश्ते खट्टे रहेंगे । एक सही सोच रिश्तो में मिठास भर देती है ।
🙏ओम् शांति🙏
💐आपका दिन शुभ हो💐
🦚🎈🦚🎈🦚🎈🦚🎈🦚
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
*✍️"रिश्ता" ऐसा हो*
*जिस पर नाज़ हो,*
*कल जितना "भरोसा" था*
*उतना ही आज हो,....!*
*"रिश्ता" सिर्फ वो नहीं जो*
*"ग़म या ख़ुशी" में साथ दे,*
*"रिश्ते" तो वो हैं जो हर पल*
*अपनेपन का एहसास दें..!!*
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
*✍️हर उलझन के अंदर ही,*
*उस उलझन का हल मिलता है,*
*कोशिश करने से ही,*
*सुंदर कल मिलता है..!!*
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
Previous article
Next article