आज का सुविचार
आज का सुविचार-चिंतन
आज का सुविचार(चिन्तन)
मंगलवार, 18 जनवरी 2022
Edit
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..18-01-2022*..🎋
✍🏻अपनों के लिए चिंता, हृदय में होती है, शब्दों में नहीं, और अपनों के लिए गुस्सा, शब्दों में होता है, हृदय में नहीं, बस यही है अटूट प्रेम की परिभाषा है।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻अहम से ऊँचा कोई आसमान नहीं किसी की बुराई करने जैसा आसान कोई काम नहीं स्वयं को पहचानने से अधिक कोई ज्ञान नहीं और क्षमा करने से बड़ा कोई दान नहीं।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*18 जनवरी:-*_ परमात्मा शिव का मूल कर्तव्य मनुष्य तन का आधार ले कलयुग को सतयुग में परिवर्तित करना है।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिव भगवानुवाच l 🇲🇰
♥ मीठे बच्चे ज्ञान से मिली है तुम्हें, अपने स्व स्वरूप की पहचान l अब उसका ही रखो, निरंतर भान l मैं बिंदु, बाप बिंदु की हूं संतान l ⚱️
💡सदा रहे, यही रूहानी शान l फिर धारण करके, लाइट का तन l चले आओ, लाइट के जहान l लाइट का तन, लाइट का वतन l चारों ओर लाइट ही लाइट, देख रहे हैं नयन l 🪔
💻मिट्टी के तन को छोड़ आई मैं, दूर-दूर साकार वतन l शक्तिशाली मात-पिता की, लाइट की बाहों में समा गई मैं, भूलकर तन मन l⏱️
🗜️ उस सुप्रीम लाइट की ओर खींची जा रही हूं मैं, बस मुझे, उनका ही है आकर्षण l स्थिर है बुद्धि, चुप है मन l बिंदु को ही देख रही हूं मैं, बिंदु बन l यही मेरा सत्य स्वरूप है,संपूर्ण पावन l 🎥
📱संपूर्ण और संपन्न l अब हर कर्म करो मैं, सदा धारण करके लाइट का तन l सदा नैनों से देखू, लाइट रूपधारी आत्मन l जब चाहे तब, चले आओ, अपने लाइट के वतन l🖲️
⌚ भले साकार वतन में रहे साकार तन, मन बुद्धि मात पिता के संग रहे सदा, लाइट के वतन l मिट्टी के तन का, अब खत्म हो गया है बंधन l अब लाइट का वस्त्र ही, करु सदा धारण l🧭
🧚🏽♀️🧚🏽♀️🧚🏽♀️🧚🏽♀️🧚🏽♀️🧚🏽♀️🧚🏽♀️🧚🏽♀️🧚🏽♀️
अनमोल वचन :
इंसान अपना घमण्ड अपने अच्छे समय में दिखाता है, लेकिन उसका नतीजा उसके बुरे समय में दिखता है.. इसलिए कभी भी अपने अच्छे समय में घमण्ड नहीं करना चाहिए।
🙏ओम् शांति🙏
🌷आपका दिन शुभ हो 🌷
🧚🏽♀️🧚🏽♀️🧚🏽♀️🧚🏽♀️🧚🏽♀️🧚🏽♀️🧚🏽♀️🧚🏽♀️🧚🏽♀️
Previous article
Next article