कुंडलपुर में बड़े बाबा के उच्चासन दिवस पर शांति धारा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

कुंडलपुर में बड़े बाबा के उच्चासन दिवस पर शांति धारा

 कुंडलपुर में बड़े बाबा के उच्चासन दिवस पर शांति धारा    


               

   सुरेन्द्र जैन/धरसींवा

जैन समाज के आस्था और भक्ति के केंद्र सिद्ध क्षेत्र कुण्डलपुर जी मे संत शिरोमणि आचार्यश्री 108 विद्यासागरजी महा मुनिराज के ससंघ सानिध्य में सोमाबार से शांतिधारा शुरू हुई।



  आज ही के दिन बड़े बाबा  नवीन मंदिर की बेदी पर विराजमान हुऐ थे जिसे  उच्चासन दिवस के रूप में मनाया गया, इस अवसर पर बड़े बाबा का मंत्रों के साथ 108 कलशो से पूजन~अभिषेक, शांतिधारा हुई, 17 जनवरी से शुरू विशेष पूजन अभिषेक और शांतिधारा 20 जनवरी तक चलेगी सुबह ऑन लाइन बुकिंग के साथ आचार्यश्री के मंगल आर्शीवाद से मुनि संघ और आर्यिका रत्न माताजी के सानिध्य में विविध आयोजन हो रहे हैं, उच्चासन दिवस के अवसर पर संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को नवधा भक्ति भाव से आहार देने का सौभाग्य ब्रा ईश्वरदास भैया, एवं महेन्द्र सोधिया महराजपुर निवासी परिवार को प्राप्त हुआ। आज ही आचार्य श्री के शिष्य मुनि श्री प्रसाद सागर जी महाराज की संघ सहित कुण्डलपुर में भव्य मंगल अगवानी हुई, 3 वर्ष बाद मुनि प्रसाद सागर जी को आचार्यश्री के साक्षात दर्शन करने का सौभाग्य मिला।



 मुनि श्री का आज सुबह विपरीत मौसम मे भी हिंडोरिया से पद विहार हुआ और आहारचर्या ग्राम देवडोंगरा में संपन्न हुई। दोपहर बाद पद विहार गुरू चरणों की ओर कुण्डलपुर हुआ। कुण्डलपुर में विराजमान मुनि संघ और आर्यिका माताजी सहित धर्मप्रेमी जनों ने मुनिश्री प्रसाद सागर जी महाराज, मुनि श्री उत्तम सागर जी महाराज, मुनि श्री पुराण सागर जी, मुनि श्री शैल सागर जी महाराज का बड़े बाबा की  धरा कुण्डलपुर  में भव्य अगवानी गुरू भक्तों के द्वारा की गई।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads