नवापारा नगर के सोशल ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर का किया आयोजन नगर के युवाओं और महिलाओं ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नवापारा नगर के सोशल ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर का किया आयोजन नगर के युवाओं और महिलाओं ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा

 नवापारा नगर के सोशल ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर का किया आयोजन नगर के युवाओं और महिलाओं ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा 




गोबरा नवापारा नगर

*मौका दीजिए अपने लहू को,किसी की रगों में बहने का |* 

*यह लाजवाब तरीका है,कई जिस्मों में जिंदा रहने का* 




धर्म, जाति और अमीरी का नशा उसी समय उतर जाता है, जब अस्पताल में खून की जरूरत पड़ती है और काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जीवन चला जाता है लेकिन प्यार और दया जिंदा रहती है । कभी भी किसी को रक्त की कमी से परेशानी का सामना न करना पड़े इस उद्देश्य से  नगर में नवापारा सोशल ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नगर के युवाओं और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया । चूँकि वर्तमान में पुनः कोरोना संक्रमण ने अपने पैर पसार लिए है । इस दौरान जरूरतमंदों को रक्त की कमी ना हो इस उद्देश्य से 9 जनवरी को स्थानीय तारा चंद बोथरा हायर सेकेंडरी स्कूल नवापारा राजिम में नगर के युवाओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रेडक्रॉस ब्लड बैंक के विशेष सहयोग से रायपुर के शिवनाथ ब्लड बैंक के मेडिकल अधिकारी डॉक्टर संजीव तिवारी के मार्गदर्शन में यह शिविर लगाया गया जहां उनकी टीम के सचिव राजेश तिवारी, कोषाध्यक्ष प्रवीण तिवारी सहित प्रीति साहू, प्रेमलता पटेल, गोपाल साहू,तिलेश गेंदले ने पूर्ण सेवा भावना के साथ  शिविर को संपन्न किया । इस शिविर में  106 यूनिट रक्तदान प्राप्त हुआ । यह शिविर प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 6:00 बजे तक चला । साथ ही समस्त रक्तदान वीरों को प्रमाण पत्र एवं उपहार वितरित किया गया। इस अवसर पर नगर के युवा नवीन बोथरा ने बताया कि युवा और स्वस्थ व्यक्ति के लिए रक्तदान कोई नुकसान नहीं है, बीमार के लिए रक्तदान जीवन की आशा है, जीवन को वापस देने के लिए रक्त दान अवश्य करें ! जीवन का सर्वश्रेष्ठ पुनीत कार्य रक्तदान है.....

रक्तदान करके किसी के जीवन को बचाया जा सकता है ....

नगर के युवा वर्गों द्वारा आयोजित इस शिविर को सफल बनाने हेतु सुनील पारख, वीरेंद्र बैद,  कैलाश काबरा, मनीष रायसोनी,  अनिल झाबक, शुभम टाटिया, विकास सांखला, वैभव पारख, प्रभात जैन, विवेक झाबक, राहुल जगवानी, शुभ झाबक,  विशेष झाबक, मोक्ष बोथरा, दक्ष पहाड़िया सहित तारा चंद बोथरा स्मृति महाविद्यालय के  स्टाफ का भरपूर योगदान रहा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads