भाजपा समर्थित प्रत्याशी नंदनी साहू को मिला ग्राम वासियों का स्नेह व आशीर्वाद
गांव की देवी देवताओं की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ चुनाव प्रचार
भाजपा समर्थित प्रत्याशी नंदनी साहू को मिला ग्राम वासियों का स्नेह व आशीर्वाद
नवापारा नगर
गांव की देवी देवताओं की पूजा अर्चना व आह्वान के साथ ग्राम मानिकचौरी में भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती नंदनी साहू ने चुनाव प्रचार का शंखनाद किया गया जिसमें गांव वालों का पूर्ण रुप से सहयोग व आशीर्वाद मिला इस अवसर पर जनपद पंचायत क्षेत्र के तीनों गांव के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही जिसमें नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव , मानिकचौरी सरपंच बुद्धेश्वर साहू , किसान नेता चंद्रिका साहू , पंडित गोविंद प्रसाद तिवारी , आदिवासी समाज के अध्यक्ष उदय राम ध्रुव , सेन समाज के प्रमुख मंगतू राम सेन , घनश्याम प्रसाद मंतूराम साहू , हसदा से गजाधर साहू , भागवत साहू , टोकरो से ब्यासनारायण साहू , लखन राम साहू , नरेंद्र निर्मलकर जी सहित कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे हैं।