आंचलिक खबर
खरोरा समीप ग्राम बेल्दार सिवनी मे युवक ने फांसी लगाकर दी जान
सोमवार, 3 जनवरी 2022
Edit
खरोरा समीप ग्राम बेल्दार सिवनी मे युवक ने फांसी लगाकर दी जान
भरत कुम्भकार/खरोरा
प्राप्त जानकारी अनुसार खरोरा के समीप ग्राम बेल्दार सिवनी निवासी अजय वर्मा पिता हरिशंकर वर्मा अपने घर के पीछे खेत से लगे पेड़ मे गमछे मे फांसी लगा कर जान दे दी मृतक युवक घर मे अकेले था मृतक युवक के माता पिता ईट भट्टा मे काम करने खरोरा गया था खरोरा पुलिस घटना स्थल पहुंच लाश को नीचे उतार पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम करवा परिजनो को सौप दिया मृतक युवक दो बहनो मे घर का इकलौता चिराग था ।
Previous article
Next article