अंदरूनी नक्सल प्रभावित गावों में मनाया गया गणतन्त्र का राष्ट्रीय पर्व
अंदरूनी नक्सल प्रभावित गावों में मनाया गया गणतन्त्र का राष्ट्रीय पर्व
सुकमा
74 वी वाहिनी के ० रि ० पु o बल ( CRPF ) के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप सुकमा क्षेत्र के अंदरूनी गावों जैसे कोर्रापाड , पालामडगू , रामपारा , रंगाईगुडा , अरलमपल्ली , गोदंपल्ली इत्यादि में ग्रामीणों एंव स्कूली बच्चों द्वारा गणतन्त्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया गया और जोर शोर से राष्ट्रीय दिवस मनाया गया ।
पिछले कई वर्षो से इन गावों में माओवादियों के प्रभाव व डर से राष्ट्रीय पर्वो का बहिष्कार किया जाता रहा है और नक्सलियों द्वारा काला झंडा लगाकर राष्ट्रीय पर्व का विरोध किया जाता रहा है लेकिन अब CRPF द्वारा लगातार किये जाने वाले नक्सल विरोधी अभियानों तथा आम ग्रामीणों के लिये किये जाने वाले कल्याणकारी कार्यों के फलस्वरूप ग्रामीणों में एक नए आत्मविस्वास का उदय होता दिख रहा है जो कि एक सकारात्मक संकेत है । कार्याक्रमों में ग्रामीणों व बच्चों की बड़ी संख्या में उत्साह के साथ भागीदारी इस तथ्य का सही परिचायक है । 74 वी वाहिनी CRPF के कमांडेंट श्री देवेन्द्र नाथ यादव के मार्गदर्शन व नेतृत्व में वाहिनी के सभी अधिकारी व जवान क्षेत्र में शान्ति व स्थिरता लाने के लिये निरन्तर प्रयासरत है ।