तेन्दुआ के हमले से ग्राम ऊंडा की महिला घायल ,गरियाबंद जिला अस्पताल मे भर्ती - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

तेन्दुआ के हमले से ग्राम ऊंडा की महिला घायल ,गरियाबंद जिला अस्पताल मे भर्ती

 तेन्दुआ के हमले से ग्राम ऊंडा की महिला घायल ,गरियाबंद जिला अस्पताल मे भर्ती



गरियाबंद

ग्राम ऊंडा निवासी महिला के ऊपर तेंदूआ के हमले से महिला को गंभीर अवस्था मे गरियाबंद जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया जहां उसका उपचार जारी है । घटना के विषय मे घायल महिला का पति के द्वारा बताया गया कि गरियाबंद जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर धवलपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत डुमरबाहरा का आश्रित ग्राम ऊंडा निवासी महिला हेमबाई गोंड गुरुवार के सुबह 10 बजे अपने घर की बॉडी में कार्य कर रही थी उसी दौरान एक तेंदुआ जंगल की ओर से आया और महिला के ऊपर हमला कर दिया जिससे महिला के सिर में गम्भीर चोट लगी,इस हमले से महिला के द्वारा हल्ला करने से नजदीक ही कार्य कर रहा महिला का पति दौड़ते हुए आया और उसके द्वारा भी चिल्लाने से तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया लेकिन महिला के सिर में गम्भीर चोट कर गया था। घायल महिला को उसका पति अपनी मोटरसाइकिल से गरियाबंद जिला अस्पताल लेकर आया जहा उसका उपचार जारी है । वही वन विभाग द्वारा महिला के उपचार के लिए परिजन को 1000 रुपये प्राथमिक सहायता राशि प्रदान किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads