ब्रह्माकुमारीईश्वरीय विश्वविद्यालय के खडमा सेवाकेंद्र में नव वर्ष के स्वागत में दीप प्रज्ज्वलित कर किए विश्व शांति की कामना
ब्रह्माकुमारीईश्वरीय विश्वविद्यालय के खडमा सेवाकेंद्र में नव वर्ष के स्वागत में दीप प्रज्ज्वलित कर किए विश्व शांति की कामना
नव वर्ष के शुभागमण पर परमात्मा पिता का आशीर्वाद लेने आया--------- सामाजिक कार्यकर्ता रूप सिंग साहू
नव वर्ष को ईश्वरीय साधना से जोड़ कर सकरात्मक चिंतन करे ------------- ब्रह्माकुमारी अंशु दीदी
छुरा
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के खड़मा सब सेंटर की ओमशांति भवन में नववर्ष पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर गरियाबंद जिला के सामाजिक कार्यकर्ता रूप सिंग साहू राजू साहू मुकेश नानक भाई साहू, भारत लाल साहू, मोनू साहू की उपस्थिति में नव वर्ष के शुभागमन पर दीप प्रज्वलित कर केक काटे व स्वरूप परम पिता परमात्मा की याद में रह सर्व मंगल कामना किए।
सामाजिक कार्यकर्ता रूप सिंग साहू जी ने कहा कि आज नव वर्ष की शुभ - आगमन पर परमात्मा पिता के घर से एक श्रेष्ठ संकल्प लें कर नई ऊर्जा के साथ नवीन कार्य करने जा रहे है।जिसके लिए परमात्मा शिव पिता के साथ - साथ आप सभी ब्रह्माकुमारी दीदियों एवं भाईयो का आशीर्वाद लेने आया हूं । यहां आने से शांति ,शक्ति के साथ साथ मुझे एक परिवार की भासना आती है।उन्होंने सभी को नव वर्ष की शुभ कामनाएं दी।
वहीं सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी अंशु दीदी ने जनवरी माह को तपस्या का महीना बताते हुए कम से कम आठ घंटे ईश्वरीय याद में रहने के गुर समझाए गए। उन्होंने कहा कि यह नववर्ष नही अपितु नवयुग की शुरुआत है, जिसका हमें आध्यात्मिक दृष्टि से स्वागत करना चाहिए। उन्होंने ईश्वरीय महावाक्य भी सुनाये व जनवरी मास के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला एवम् नव वर्ष को ईश्वरीय साधना से जोड़कर सकारात्मक चिन्तन की सलाह दी। कार्यक्रम में चंद्रिका बहन बीके गोविंद भाई , सज्जन भाई, याद राम साहू, उपेन्द्र चंद्राकर,रोहन सोनी, रीमन लाल निषाद,अलख राम भाई, श्री मती बी के केशर शिन्हा, हेमिन निषाद, रधिया माता जी सहित छुरा, खड़मा, पिपरछेड़ी, गायड्बरी गीता पाठ शाला के लोग उपस्थित रहे।