दुल्ला में भव्य डांस प्रतियोगिता में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य श्री मती केसरी धु्व.. - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

दुल्ला में भव्य डांस प्रतियोगिता में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य श्री मती केसरी धु्व..

 दुल्ला में भव्य डांस प्रतियोगिता में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य श्री मती केसरी धु्व..



तेजस्वी यादव/छुरा - 

ग्राम पंचायत दुल्ला में नया वर्ष के उपलक्ष्य में भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि बतौर क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्री मती केसरी नोहर धुव उपस्थित रहीं ।और मां सरस्वती के चित्र में दीपक जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । साथ में अध्यक्षता श्री यशवंत ठाकुर सरपंच दुल्ला, विशेष अतिथि श्री मती बसंती कंवर सरपंच भैसामुडा, श्री गोकुल धुव सरपंच सारा गांव, श्री टेकचंद चंद्राकर ग्राम पटेल, श्री नोहर सिंह धुव , श्री रणजीत सिंह ठाकुर श्री देवाराम साहू, श्री दीपक चंद्राकर, श्री जेठन ठाकुर, श्री केशराम चंद्राकर ग्राम प्रमुख, श्री भगवान सिंह धुव, श्री हिराऊ राम धुव उपस्थित रहे । 



श्रीमति केसरी धु्व ने कहा कि इस प्रकार कार्यक्रम रखने से गांव में एकता और भाईचारे की भावना बनी रहती है और गांव में बड़े से बड़े कार्य करने में कठिनाइयां नहीं होती है। नवयुवा साथियों को नशा पान नही करने हेतु प्रेरित किया। साथ में बसंती कंवर ने कहा कि इस प्रकार कार्यक्रम हर वर्ष होते रहे कार्यक्रम रखने से गांव के बच्चों को एक नई दिशा व उर्जा मिलती है । सरपंच यशवंत ठाकुर ने कहा कि नवयुवक भाईयों को इसी तरह ग्राम के हर कार्यों में आगे आना चाहिए जिससे गांव विकास की ओर बढ़े। कार्यक्रम में आसपास के महिलाएं पुरुष भारी संख्या में उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन श्री संतराम कंवर विकर्षक ने किया ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads