*धान खरीदी समय बढ़ाने भाजपा का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन*
*धान खरीदी समय बढ़ाने भाजपा का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन*
राजेन्द्र साहू/ मगरलोड
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के आव्हान एवम् जिला भाजपा के निर्देश पर किसान भाईयों की जायज मांग धान खरीदी का समय बढ़ाने, दो वर्ष का बकाया बोनस, रबी फसल हेतु खाद की उपलब्धता, बेमौसम बारिश से क्षतिपूर्ति राशि, लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन तत्काल दिया जाए इन्हीं सब मांगो को लेकर स्थानीय धान खरीदी केन्द्र मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा धरना दिया गया ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से मार्कटिक सोसायटी अध्यक्ष टीकम साहू, सांसद प्रतिनिधि भवानी यादव,सोसायटी अध्यक्ष मंशा साहू, भीखम नाग,युवा मोर्चा अध्यक्ष बंसत साहू, नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष नारायण साहू, हेमप्रकाश साहू, दीपचंद साहू, अश्विनी साहू, पवन साहू, शत्रुघ्न साहू, टिकेश्वर साहू, कांशी साहू, दुलेश साहू, योगेश साहू, कमल साहू, महेंद्र साहू, जगदीश निषाद, तुलेश्वर धुव्र, टीकाराम, गोवर्धन साहू, मिठूराम सेन, टोमन साहू आदि उपस्थित थे ।