खरोरा- प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत हितग्राहियों को शासन से जारी किस्त नही मिलने के चलते हो रही परेशानी
खरोरा- प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत हितग्राहियों को शासन से जारी किस्त नही मिलने के चलते हो रही परेशानी
भरत कुम्भकार/खरोरा ,,
,खरोरा नगर के वार्डो मे प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत बनने वाली मकान लगभग पूरा होने को है लेकिन शासन से हीतग्राहीयो के खाते मे किस्त नही डाले जाने से जहां एक तरफ गरीब से संबध रखने वाले परिवार के हीतग्राही परेशान है वही कच्चे मकान को तोड पक्के मकान मे रहने की सपना लिये हीतग्राही मकान किराये और कर्जदारो से परेशान है ।
केन्द्र और राज्य सरकार के अनुदान से गरीब परिवारो के कच्चे मकानो को पक्का मकान बनाने की योजना प्रधानमंत्री आवास योजना खरोरा नगर के 185 गरीब परिवार वालो के लिये परेशानी का सबक बना हुआ है,अपने कच्चे मकान तोड़कर किराये के मकान मे रहकर मकान बनाने के सपना लिये आवास योजना के हीतग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत शासन से जारी किस्त नही मिलने के चलते परेशान है आलम यह है कि अधूरे पडे मकान बनाने हितग्राही साहूकारो से कर्ज लेने के अलावा जमीन जेवर तक गिरवी रख चुके वही रहने के लिये मकान नही हो के चलते किराये के मकानो का किराये पटाने मे दिक्कत आ रही है इस बीच हीतग्रहीयो को नगर पंचायत कार्यालय से संतोषप्रद जवाब नही मिलने से अपने अधुरे पडे मकान बनाने साहूकारो के कर्ज पटाने की चिता सताने लगी है इन सब के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना का अन्तर्गत जारी किस्त के दम पर मकान बनाने के लिये छड सीमेंट ईट व मकान ठेकेदार से परेशान हीतग्राही पलायन करने का मन बना रहे है।
इस सबंध मे जब प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत मकान बना रहे हितग्राही राजू सूर्यवंशी पुष्पा यादव ,सीमा कुम्भकार मुन्ना यादव सहित अन्य लोगो ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर 185 से अधिक हीतग्राहीयो को विधिवत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र देकर तीन माह की अवधि मे मकान बनाने और चार किस्तो मे पैसा खाते मे डाले जाने की जानकारी दी थी हमने नियमो का पालन कर आवास बनाने अपने कच्चे मकान को तोड किराये के मकान मे गुजर बसर करने लगे है कि इस आस मे कि हमे कच्चे मकान की तकलीफ से निजाद मिल सके हमने किस्त के आस लिये कर्ज जमीन जेवर गिरवी कर मकान बनवाया लेकिन 7से 8माह बीत जाने किस्त के नही आने के चलते जहां साहूकार परेशान कर रहे है वही किराये के मकान के किराये पटाते दम निकल रहा है शासन के रवैए को देख कच्चे मकान तोड़ने का अफसोस हो रहा है ।
नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी का कहना है कि चुकि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत बनने वाली मकान की किस्त राशि का सूडा कार्यलय से डाला जाता है हमारे कार्यलय से हीतग्राहीयो के किस्त सबंधी दस्तावेज पूरा कर सूडा भेजा जा चुका है हमे जानकारी है हमने अधिकारियो को खरोरा मे बन रहे आवास योजना की जानकारी दे दी है ।