*ब्रहमा कुमारी का त्रिदिवसीय विश्वव्यापी योग साधना शुभारंभ, शांति व कोरोना मुक्त विश्व हेतु ।अपने मन को शांति व आनंद से ओत प्रोत कर विश्व में शांति के प्रकंपन फैलाएं।* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*ब्रहमा कुमारी का त्रिदिवसीय विश्वव्यापी योग साधना शुभारंभ, शांति व कोरोना मुक्त विश्व हेतु ।अपने मन को शांति व आनंद से ओत प्रोत कर विश्व में शांति के प्रकंपन फैलाएं।*

  *ब्रहमा कुमारी का त्रिदिवसीय विश्वव्यापी योग साधना शुभारंभ, शांति व कोरोना मुक्त विश्व हेतु ।अपने मन को शांति व आनंद से ओत प्रोत कर विश्व में शांति के प्रकंपन फैलाएं।*   



    नवापारा,नगर

 वर्तमान समय विश्व के सभी देशो में तेजी से बढ़ते हुये कोरोना ,ओमिक्रोन व उससे उपजे मानसिक तनाव, अशांति से निजात दिलाने के लिए आध्यात्मिक स्तर पर ब्रह्मा कुमारी द्वारा विश्वव्यापी त्रि दिवसीय योग साधना   कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें विश्व की देशो मे फैले सभी ब्रह्मा कुमार भाई बहनों ने रुचि दिखाई ।इसी कड़ी में स्थानीय शाखा द्वारा ओम शांति कॉलोनी में योग साधना का शुभारंभ किया गया। प्रात 3:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक गहन शांति योग साधना 18 जनवरी तक चलेगी।संस्था  के अतिरिक्त मुख्य प्रसासिका मोहिनी बहन,अमेरिका, जयन्ती बहन ने, लंदन से संबोधित किया ।यह जानकारी ब्रह्मा कुमारी पुष्पा बहन ने देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम ऐसे समय पर हो रहा है जो कि संस्था के संस्थापक पिताश्री ब्रह्मा बाबा की पुण्यतिथि 18 जनवरी प्रतिवर्ष संपूर्ण विश्व में विश्व शांति दिवस के रुप में मनाया जाता है । भारत सरकार द्वारा इस वर्ष आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा  है,।



 इसी कड़ी में संस्था द्वारा दिनांक 20 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने कर कमलों द्वारा  वर्चुअल उद्घाटन करेंगे तथा सांस्कृतिक मंत्री माननीय श्री जी.किशन रेडी जी ऑनलाइन उपस्थित रहेंगे ।इसके अलावा संपूर्ण देश के नाम गिरामी vip भी ऑनलाइन से जुड़ेंगे। महात्मा गांधी का सपना था रामराज्य का जहां हर नर नारी सम्मान व शांति का जीवन यापन करें, वह सपना साकार करने में ब्रह्माकुमारी अपना संपूर्ण योगदान दे रही है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads