पुलिस परिवार द्वारा पुलिस अधीक्षक के कार्यालय गए पर नही मिला न्याय,डॉक्टर ममता साहू राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष ने उनकी बात उचित फोरम में रखने का दिया आश्वासन
पुलिस परिवार द्वारा पुलिस अधीक्षक के कार्यालय गए पर नही मिला न्याय,डॉक्टर ममता साहू राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष ने उनकी बात उचित फोरम में रखने का दिया आश्वासन
रायपुर
मिली जानकारी अनुसार पुलिस आरक्षक ,जेल प्रहरी के परिवार वाले करीब 1200 परिवार पुलिस लाइन अमलीडीह में निवासरत है , वही पीड़ित परिवार ने बताया कि वहां विगत 4 दिनों से ताला लगाया गया है, और आने-जाने पर रोक लगा दी गई है ,पुलिस के परिवार वाले अपने जायज मांगों को लेकर जैसे कि 2800 पे ग्रेड पर वेतन मिले ,उनको भत्ता मिले और उनके साथ ज्यादती ना हो उनके परिवार वालों को उच्च वर्ग द्वारा द्वारा प्रताड़ित किया जाता है जैसे घर का काम करवाना झाड़ू पोछा लगवाना कुत्ते को घुमाना अमानवीय व्यवहार करनाजिसके विरोध में अपनी मांगे रखे थे।
इन्हें किसी से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है बड़ा प्रतिबंध लगा हुआ है किसी की अभी तबीयत खराब है तो हॉस्पिटल जाने भी नहीं दिया जा रहा है कहा जाता है कि क्या तबीयत खराब है बताओ हम दवाई लाकर देंगे तथा इतने प्रताड़ित हैं पहचान उजागर करने पर इन महिलाओं के परिवार वालों को सस्पेंड कर दिया जाता है इनके साथ देने वालों को एफ आई आर दर्ज किया गया, साथ ही अपराधिक षड्यंत्र ,राजद्रोह का मामला लगाया गया जो लोकतंत्र के मूल्यों के विपरीत है उनके मानवाधिकारों का हनन है यह सब प्रशासन के दबाव में आकर कार्रवाई किया जा रहा है जो कि अनैतिक और लोकतंत्र के खिलाफ है ।
इनके जो लोग जेल में है उनसे मिलने भी नहीं दिया जा रहा है उनके परिवार वाले काफी परेशान और त्रस्त हैं इन लोग न्याय की उम्मीद लेकर कलेक्टर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय गए किंतु इन्हें कहीं भी न्याय नहीं मिला डॉक्टर ममता साहू राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष ने उनकी बात उचित फोरम में रखने का आश्वासन दिया। साथ में श्रीमती अर्चना शुक्ला मंडल अध्यक्ष तेलीबांधा मंडल श्रीमती रजनी सैंडगे अध्यक्ष महिला मोर्चा भी समर्थन दिए।