किट पाकर वालीबॉल खिलाड़ियों के खिल उठे चेहरे
किट पाकर वालीबॉल खिलाड़ियों के खिल उठे चेहरे
गरियाबंद-
बुधवार वालीबॉल के 9 खिलाड़ियों को मिला किट खिल उठे इन सभी के चेहरे इन खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से ज़िले का नाम रौशन किया ।
राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता बेमेतरा 14 वर्ष बालक बालिका वॉलीबॉल ।जिसमे गरियाबंद से 6 बालिका एवम 3 बालक का चयन हुआ था ।जिनके नाम क्रमशः इस प्रकार है वैष्णवी सिन्हा ,स्तिसा पवार ,रोज़ी खान,पारुल पांडेय,सिमरन सोनवानी,धारणा यादव ,बालक वर्ग में राजीव मरकाम, मानस निलमर्कर,करण यादव ।उक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रायपुर जोन के किसी भी खिलाड़ी को किट खरीदी नही होने के कारण किट किट प्रदान नही किया गया था। खरीदी उपरांत सभी खिलाड़ियों का किट जिला शिक्षा अधिकारी को संचनालय रायपुर के माध्यम से भेजा गया,जिसमे स्पोर्ट्स शुज, शोकस, टी शर्ट एवं निक्कर शामिल है। उक्त किट का वितरण आज जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर ,जिला खेल अधिकारी उत्तर नेताम शामिल थे।