गरियाबंद पुलिस लाइन में ट्रक की ठोकर से दो लोग घायल,दोनो की स्थिति गम्भीर
हादसा: ट्रक से भिड़ंत में बाइक सवार घायल, हालत गंभीर होने पर रायपुर रेफर
गरियाबंद पुलिस लाइन में ट्रक की ठोकर से दो लोग घायल,दोनो की स्थिति गम्भीर
गरियाबंद
।गरियाबंद नगर के पुलिस लाइन फेस दो के सामने ट्रक के साथ आमने सामने टकराने से मोटरसाइकिल सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए ।जिसमे गरियाबंद सिटीकोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर ग्राम कोसमी निवासी ईश्वर ध्रुव अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 डीएल 9619 से गरियाबंद से वापस अपने घर कोसमी जा रहे थे उसी दौरान गरियाबंद पुलिस लाइन फेस दो के सामने धान भरकर आ रहे ट्रक के साथ आमने सामने भिड़ंत हो गई जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये ,वही दुर्घटना की आवाज सुनकर पुलिस लाइन फेस दो से पुलिस जवान मधुसूदन कुमार,पुरवेंद्र कवर और गेट कीपर योगेश कश्यप दौड़कर मौके पर पहुचे और घायलों को राहत पहुचाते हुए संजीवनी वाहन को फोनकर बुलवाया और जिला अस्पताल लेकर आए। जहा दोनो की स्थिति गम्भीर बताया जा रहा है।दुर्घटना ग्रस्त ट्रक को जप्ती बनाते हुए विवेचना किया जा रहा है,और दोनो घायलों को रायपुर रिफर किया गया।