आज का सुविचार(चिन्तन)
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..29-01-2022*..🎋
✍🏻 कड़वी गोलियां चबाई नही जाती, निगली जाती है,उसी प्रकार जीवन मे मिला मान अपमान, धोखा जैसी कड़वी बातों को सीधे निगल जाएं, उन्हें चबाते रहेंगे यानी याद करते रहेंगे तो जीवन कड़वा ही होगा।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻वृक्ष कभी इस बात पर व्यथित नहीं होता कि उसने कितने पुष्प खो दिए, वह सदैव नए फूलों के सृजन में व्यस्त रहता है, जीवन में कितना कुछ खो गया, इस पीड़ा को भूल कर, क्या नया कर सकते हैं, इसी में जीवन की सार्थकता है।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
🍁🦚🍁🦚🍁🦚🍁🦚🍁
अनमोल वचन :
जिस तरह हमें हवा दिखाई नही देती लेकिन जब वह जोर से चलती है तो बड़े से बड़े पेड़ को जड़ से उखाड़ देती है ठीक उसी तरह सतगुरु परमात्मा की रहमत भी हमें दिखाई नही देती।लेकिन यदि हमें उन पर पूरा भरोसा है,तो हमारा बड़े से बड़ा काम भी पल भर में हो जाता है,इस लिए स्वांस स्वांस में उन्हें याद रखो वह हमें दिखाई नही देते पर वो हर पल हमारे साथ रहते हैं !
🙏ओम् शान्ति 🙏
🌻आपका दिन शुभ हो 🌻
🍁🦚🍁🦚🍁🦚🍁🦚🍁