मैनपुर के ओम शांति गीतापाठ शाला द्वारा नगर में किया गया राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन
मैनपुर के ओम शांति गीतापाठ शाला द्वारा नगर में किया गया राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन
मैनपुर (गरियाबंद)छग
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गीता पाठशाला मैनपुर द्वारा नगर के साहू सदन में ब्रम्हाकुमारी कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग के द्वारा राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें मैनपुर क्षेत्र के किसान व प्रबुध्द जन शामिल हुए । इस दौरान सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ततपश्चात ओम शांति संस्था द्वारा दिए जाने वाले ज्ञान के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दिया गया।
वही उपस्थित किसान व लोगों को संस्था द्वारा दिये जाने वाले ज्ञान के सम्बंध के बारे में बताया गया । ब्रकु सुमन बहन ने कहा कि हमारा भारत देश ऋषि एवं कृषि का देश है ऊपर देने वाला दाता है उसको हम भगवान कहते हैं और नीचे जो अन्न दे उसे हम किसान कहते हैं यह सत्य है की बीज जब साधना करते है तो अंकुर बनता है जब अंकुर आराधना करता है तो पुष्प बनता है और पुष्प जब नमन करता है तो फल बनता है और हल यदि मीठा हो तो निश्चित रूप से सबको प्रिय लगता है ।
हम है कौन, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई स्त्री पुरुष समझ के खत्म हो जाते हैं पूरे दुनिया आदमी तब भी बोलता है जब तक पर आ जाता है और प्राण का नाम है आत्मा, आत्मा अजर अमर अविनाशी है। जीवन में कभी चिंता नहीं होगी अगर हम जान और मान लेंगे की हम आत्मा है और आत्मा अजर अमर औऱ अविनाशी है आत्मा कभी मरता नही ,शरीर मरता है। गीता में भी लिखा है कि आत्मा अमर है साथ ही साथ जीवन जीने की कला व इस जीवन कर लक्ष्य सम्बन्धित ज्ञान की जानकारी दिये।
राम जी साहू वरिष्ठ कृषि अधिकारी ने जैविक खेती से संबंधित बातें बताएं ।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्र के किसान व नागरिक कोमल ठाकुर , थानूराम पटेल , मुरहा यादव , खुशीराम साहू , रिखीराम पटेल , जितेंद , नेगी कोमल साहू , तुलाराम पटेल , परमानंद पटेल लालाराम साहू , सरस्वती साहू , प्रमिला कश्यप संध्या कश्यप , लक्ष्मी कश्यप , सुनीता सहित प्रबुध्द जन उपस्थित रहे ।