*विदाई एवं सम्मान समारोह--गरियाबंद पुलिस द्वारा सहायक उपनिरीक्षक श्री पुरन्दर भोई को सेवानिवृत्त होने पर सहसम्मान विदाई दिए* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*विदाई एवं सम्मान समारोह--गरियाबंद पुलिस द्वारा सहायक उपनिरीक्षक श्री पुरन्दर भोई को सेवानिवृत्त होने पर सहसम्मान विदाई दिए*

 *विदाई एवं सम्मान समारोह--गरियाबंद पुलिस द्वारा सहायक उपनिरीक्षक श्री पुरन्दर भोई को सेवानिवृत्त होने पर सहसम्मान विदाई दिए* 



*परिचय* :- नाम-  श्री पुरन्दर भोई

पद- सहायक उपनिरीक्षक

जन्म दिनांक- 17.01.1960

पुलिस विभाग में भर्ती दिनांक- 26.04.1982 (प्रथम नियुक्ति-आरक्षक)

सेवानिवृत्त दिनांक- 31.01.2022

गरियाबंद

 सहायक उपनिरीक्षक पुरन्दर भोई जो मूलतः ग्राम अंतला थाना व तहसील सराईपाली जिला महासमुन्द (छ.ग.) के रहने वाले है, जो दिनांक 26.04.1982 को आरक्षक पर जिला झाबुआ (म.प्र.) में भर्ती हुये थे और वर्ष 2007 को प्र.आर. पद पर व दिनांक 10.03.2016 को सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए। भर्ती दिनांक से जिला झाबुआ (म.प्र.) में उसके बाद एन्टीकरप्शन व्यूरो रायपुर 1984 से 1995 तक, जिला रायपुर थाना अजाक 1995 से 2000 तक जिला रायपुर से थाना गरियाबंद में 2001 से 2007 तक व वर्ष 2008 से थाना देवभोग, वर्ष 2010 में चौकी बिन्द्रानवगढ़, थाना छुरा, थाना फिंगेश्वर व रक्षित केन्द्र गरियाबंद में 2019 से अब तक कार्यरत रहे। 





श्री पुरन्दर भोई जी का स्वभाव अत्यंत सरल, मृदुभाषी, मिलनसार है एवं अपने पुलिस विभाग एवं उच्च अधिकारी के प्रति अत्यंत सम्मान की भावना रखते है जो हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।

पुलिस अधीक्षक श्री जे.आर. ठाकुर के द्वारा सेवानिवृत्त हुये श्री पुरन्दर भोई के उज्ज्वल भविष्य का कामना करते हुये सह सम्मान विदाई दिये। कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक निशा सिन्हा, रक्षित निरीक्षक उमेश राय, मुख्य लिपिक अशोक सूर्यवंशी, स्टेनो शिवेन्द्र राजपूत के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads