*शिक्षा के प्रसार से कमार जनजाति समाज प्रदेश के विकास में भागीदारी निभा रही : चंद्रशेखर साहू* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*शिक्षा के प्रसार से कमार जनजाति समाज प्रदेश के विकास में भागीदारी निभा रही : चंद्रशेखर साहू*

 *शिक्षा के प्रसार से कमार जनजाति समाज प्रदेश के विकास में भागीदारी निभा रही -- चंद्रशेखर साहू*




     *फिंगेश्वर :-*

 छत्तीसगढ़ आदिवासी कमार जनजाति समाज फिंगेश्वर पाली खण्ड का वार्षिक अधिवेशन ग्राम जोगीडीपा में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू उपस्थित हुए, अध्यक्षता ग्राम पंचायत बोंडकी के सरपँच रामजी साहू ने की। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि कमार जनजाति समाज का अपनी विशेष संस्कृति व बांस शिल्प के व्यवसाय के कारण पूरे प्रदेश में अलग और विशिष्ट पहचान है।




 उनकी काष्ट कला और बांस शिल्प के उत्पाद अब शहरी क्षेत्रों में उपयोग में लाये जा रहे हैं। समाज में शिक्षा की स्थिति अब पूर्व की भांति व्यापक सुधार हुआ है। शिक्षा के प्रसार से समाज के युवा अब विभिन्न विभागों में शासकीय सेवक के रूप में समाज और देश की सेवा कर रहे हैं और देश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने पुरानी रूढ़िवादी परंपरा को त्यागकर समाज में आधुनिकता और नयापन लाने का आग्रह किया। इस अधिवेशन में एक जोड़े का आदर्श विवाह भी सभी अतिथियों व सामाजिक पदाधिकारियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। नवविवाहित जोड़े को सभी अतिथियों ने आर्शीवाद व शुभकामनाएं दी। इस दौरान समाज की महिलाओं ने मुख्य अतिथि को कंदमूल और बांस से निर्मित टोकरी भेँटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कुमारू राम कमार,मैंतू राम कमार,चमरुराम कमार,हेमलाल कमार,नंदकुमार कमार,ओमप्रकाश नेताम,मनीराम कमार,नारायण ध्रुव,गोपाल साहू,खिलउ राम ध्रुव,सहित बड़ी संख्या में कमार आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads