क्राइम
अवैध शराब परिवहन करते दो गिरफ्तार, जेल दाखिल
शुक्रवार, 14 जनवरी 2022
Edit
अवैध शराब परिवहन करते दो गिरफ्तार, जेल दाखिल
राजेन्द्र साहू/मगरलोड.
करेली बड़ी पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते दो लोंगो को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर रिमांड पर भेज दिया गया। करेली बड़ी पुलिस के मुताबिक गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर धौराभाठा नाला के पास चंद्रप्रकाश साहू पिता राजाराम साहू उम्र 35 वर्ष व धर्मेंद्र साहू उर्फ कल्लू ग्राम धौराभाठा को
मोटरसाइकिल में 34 नग देशी प्लेन अवैध परिवहन करते पकड़ाया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी है।इनके ऊपर कई बार कार्यवाही हो चुका है।आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट 34 (2) पंजीबद्ध कर रिमांड पर भेज दिया गया।उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी सन्तोष साहू,प्रधानआरक्षक दिलेश्वर कुजूर,चिंताराम स्प्रे,आरक्षक दिलीप नागेश,फलेन्द्र साहू ,मनोहर गायकवाड़ शामिल रहे।
Previous article
Next article