◆ *कुरूद पुलिस ने शराब दुकान के पास हुई शराब एवं पैसे लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार*◆ - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

◆ *कुरूद पुलिस ने शराब दुकान के पास हुई शराब एवं पैसे लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार*◆

 ◆ *कुरूद पुलिस ने शराब दुकान के पास हुई शराब एवं पैसे लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार*◆



*पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्रीमती निवेदिता पॉल एवं एसडीओपी.कुरुद श्री अभिषेक केशरी के मार्गदशन पर कि गई त्वरित कार्यवाही*



जितेंद्र महमल्ला /धमतरी 



प्रार्थी खेम लाल साहू पिता मोहन लाल साहू  उम्र 25 वर्ष ,साकिन नवागांव उमरदा कुरुद के द्वारा दिनांक 12-01-2022 को रिपोर्ट किया गया की कुरूद के देशी शराब भट्ठी में प्रार्थी शराब लेने गया था ,जहाँ दो पौवा प्लेन देशी शराब और हाथ में पैसा 350/- रुपये लेकर आ रहा था उसी समय कुरूद का उत्तम साहू ने प्रार्थी के शराब के दो पौवा एवं हाथ में रखे 350/-रूपये को छिन लिया। प्रार्थी के द्वारा शराब और पैसे मांगने पर आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी देकर कॉलर खिचकर गिरा दिया और जेब में रखे 5000/-रूपये को भी निकालकर भाग गया ,की रिपोर्ट पर थाना कुरूद में अप.क्र.17/22 धारा 394,506 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया गया।


पुलिस अधीक्षक धमतरी के त्वरित कार्यवाही के निर्देशन पर थाना प्रभारी कुरुद श्री उमेन्द्र टंडन द्वारा पता साजी के लिए टीम रवाना किया गया।

 

जिस पर आरोपियों के पतासाजी कर आरोपी उत्तम साहू को दिनांक 13-01-2022 को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया जिन्होंने दो देशी प्लेन शराब पौवा एवं 5350/- लूट करना स्वीकार किया,जो लूट कर भागते समय नाली में फेंक दिया एवं 5110/- रूपये को खाने पीने में खर्च होना बताया गया, जिसमें से बचा हुआ 240/- गवाहों के समक्ष बरामद किया गया।

*01 उत्तम साहू पिता मोहन लाल साहू  उम्र 19 वर्ष साकिन कॉलेज रोड संजय नगर कुरूद ।*

आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 17/2022 धारा 394,506 आईपीसी. पंजीबद्ध किया गया है। 

जिस पर आरोपी द्वारा लूट की गई 240/- रूपये गवाहों के समक्ष जप्त किया कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को रिमांड पर भेजा गया। 


 उपरोक्त कार्यवाही में सउनि.पी.एल. ध्रुव का विशेष योगदान रहा है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads