शिक्षा
संकुल केंद्र चरौदा में सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन संकुल इकाई _चरौदा का गठन
शुक्रवार, 7 जनवरी 2022
Edit
संकुल केंद्र चरौदा में सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन संकुल इकाई _चरौदा का गठन
तेजस्वी यादव/छुरा
संकुल केंद्र चरौदा में सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन संकुल इकाई _चरौदा का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से संकुल अध्यक्ष श्री रुपेश शर्मा ,उपाध्यक्ष- श्री धर्मेंद्र मरकाम ,सचिव -श्री धनेश्वर छात्रे, कोषाध्यक्ष -श्री मंगलदास मरकाम ,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष- श्रीमती झरना दिव्या एवं उपाध्यक्ष श्रीमती दिनेश्वरी ध्रुव चुने गए इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष -श्री धनंजय कुमार वर्मा ,उपाध्यक्ष -श्री त्रिलोक सिंह सेन ,सचिव- श्री पूनम चंद्राकर , श्री खोलबाहरा निषाद सर,जिला कोर कमेटी के सदस्य श्री सुनील राजपूत एवं फेडरेशन के साथीगण विशेष रुप से उपस्थित थे।
Previous article
Next article