आज का सुविचार
आज का सुविचार(चिन्तन)
गुरुवार, 6 जनवरी 2022
Edit
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..06-01-2022*..🎋
✍🏻वृक्ष कभी इस बात पर व्यथित नहीं होता कि उसने कितने पुष्प खो दिए, वह सदैव नए फूलों के सृजन में व्यस्त रहता है, जीवन में कितना कुछ खो गया, इस पीड़ा को भूल कर, क्या नया कर सकते हैं, इसी में जीवन की सार्थकता है।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻दूसरों को समझना नि:सन्देह बुद्धिमानी हो सकती हैं, परन्तु स्वयं को समझना ही जीवन का असली ज्ञान हैं।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*06 जनुअरी:-*_ एक परमात्मा की याद से ही सारे विश्व में शांति और पवित्रता के वायब्रेशन फैलते है।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🙏 *ॐ शांति* 🙏
बड़प्पन या समझदार वही है, जो कभी किसी को कटु शब्द न कहे अथवा *नीचा* न दिखाए... बल्कि जितना हो सके *ऊपर* उठाए या उन्नति की ओर *बढ़ाने* में भी सहयोगी हो...
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिव भगवानुवाच l 🇲🇰
♥ मीठे बच्चे जो वैज्ञानिक अनेक प्रकार की खोज कर रहे हैं, आकाश पाताल में जाकर l जो सच्चे राजनेता चाहते हैं, सुख-शांति संपन्न रामराज्य हो धरती पर l 🌎
👳🏻♂️अनेक धर्मगुरु, धर्मों के प्रचारक, अपने अपने धर्म को श्रेष्ठ सिद्ध कर रहे हैं, बढ़ा चढ़ा कर l मेडिकल साइंस चाहता है, हर रोग, हर बीमारी का इलाज कर, सभी जिए निरोगी होकर l 👷🏻♂️
🫂आज का अभिनेता चाहता है, सभी के दिलों में रहे हम, सदा हीरो बनकर l आज का विशाल मीडिया, देश दुनिया और गली मोहल्ले की, दिन-रात दे रहा है आपको खबर l ✌🏻
🦚प्रसिद्धि और धन के पीछे, हर इंसान दौड़ रहा है आज, दिन रात जागकर l अनेक तरीके अपनाकर l लेकिन इसमें से बहुत कम गिने चुने लोग हैं, आज इस धरती पर l🚈
🧬जो जानते और मानते हैं, त्रिकालदर्शी, त्रिलोकीनाथ, सर्व आत्माओं के पिता परमपिता परमात्मा ज्ञान के सागर l आए हैं भारत की जमीन पर l मनुष्य आत्माओं की सर्वोच्च, सर्वश्रेष्ठ, हर इच्छा पूरी कर रहे हैं वह, हमें अपना बनाकर l 💰
🚦इस अंतिम जन्म के अंतिम समय पर, धरती पर आए हुए भगवान को, नहीं जाना अगर l तो कुछ नहीं जाना हमने, मनुष्य जन्म लेकर l कल कल करते, काल के मुख में चले जाएंगे, यहां का सब कुछ गवाकर l 🎢
🛤️स्वर्ग नई दुनिया की कैसे स्थापना कर रहे हैं, भगवान गुप्त रूप में आकर l हे मानव आत्माओं, समझो जरा, ब्रह्माकुमारी विद्यालय में आकर l थोड़ा समय निकालकर l फिर नहीं कहना, भगवान आप आए धरती पर, लेकिन हमें नहीं मिली खबर l🛕
🙏 *ॐ शांति* 🙏
उचित समय पर किया गया *छोटा* कार्य भी बहुत *उपकारी* होता है। जबकि समय गुजर जाने के बाद किया हुआ महान कार्य भी *व्यर्थ* होता है।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
🏵🍃
अनमोल वचन :
मीठे शब्द और अच्छा व्यवहार ही इंसान को बादशाह बना देते हैं केवल पैसों से आदमी अमीर नहीं होता,असली अमीर वह है जिसके पास अच्छी सोच, मधुर व्यवहार और सुन्दर विचार होते हैं।
🙏ओम् शान्ति 🙏
💐आपका दिन शुभ हो💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
Previous article
Next article