कोविड के बढ़ते संक्रमण से बचाव के संबंध में हुई राजिम विश्राम गृह राजिम में बैठक - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

कोविड के बढ़ते संक्रमण से बचाव के संबंध में हुई राजिम विश्राम गृह राजिम में बैठक

 कोविड के बढ़ते संक्रमण से बचाव के संबंध में हुई राजिम विश्राम गृह राजिम  में बैठक



गरियाबंद

कलेक्टर  निलेश क्षीरसागर के निर्देशानुसार कोविड के बढ़ते संक्रमण से बचाव के संबंध में राजिम विश्राम गृह राजिम में अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजिम के अध्यक्षता में समस्त व्यापारी संघो के पदाधिकारियों की बैठक कोंिवड-19 के बढ़ रहे संक्रमण नियंत्रण हेतु बैठक आयोजित की गई।



 जिसमें व्यापारी संघ के कपड़ा विक्रेता संघ, कीटनाशक खाद विक्रेता, हार्डवेयर संघ, मेडिकल दुकान संघ, किराना व्यापारी संघ, ज्वेल्वर्स संघ, सेलून एसोसियन, जनरल व्यापरी संघ, होटल व्यापारी संघ,सब्जी विक्रेता संघ के पदाधिकारी श्री लालचंद मेघवानी, श्री पवन गुप्ता, श्री यादराम, श्री अजय साहू, श्री सुनील श्रीवास्तव, श्री नीतू जैन, श्री हेमन्त ठाकुर, श्री अरविन्द गुप्ता, श्री अमरचंद जैन, श्री उमेश साहू, श्री नरेन्द्र जैन, श्री संतोष साहू, श्री रूपेन्द्र साहू, श्री महेश साहू एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री अविनाश भोई, एसडीओपी. श्री पुष्पेन्द्र नायक, थाना प्रभारी श्री संतोष भुआर्य, एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री चंदन मानकर, बैठक में उपस्थित रहें। बैठक में निम्न बिन्दु पर चर्चा हुई सभी दुकानों में व्यापारी एवं कर्मचारी तथा ग्राहकों के लिए निःशुल्क एवं सशुल्क मास्क दुकानदार उपलब्ध करायगें तथा सेनेटाईजर उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जावेगा। इस हेतु प्रत्येक दुकानदार अपने दुकान के सामने सोशल डिस्टेसिंग के लिए प्रति गोले के बीच 02 गज की दूरी रखते हुए गोले बनाकर रखना है। समस्त दुकाने होटल, रेस्टोरंेट, जिम, मैरिज हाॅल, एवं अन्य स्थानों पर एक तिहाई क्षमता के साथ संचालित रहेगी। प्रत्येक दुकान के सामने सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क लगाकर आने का निर्देश चस्पा किये जावेगें। व्यापारी संघ चाहे तो निःशुल्क ग्राहकों एवं आम नागरिकों को मास्क का वितरण कर सकता है, ऐसी चर्चा हुई। नगर पंचायत राजिम को कोविड-19 की रोकथाम हेतु प्रचार-प्रसार करने हेतु चर्चा हुई समस्त व्यापारी संघ के सदस्यों ने कोविड-19 संक्रमण रोकथाम हेतु सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads