आरंग--काली पट्टी लगाकर व्याख्याताओ ने किया प्रदर्शन
आरंग--काली पट्टी लगाकर व्याख्याताओ ने किया प्रदर्शन
आरंग-
"हमे चाहिए न्याय "ऑनदोलन के अंतर्गत छत्तीसगढ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर छत्तीसगढ व्याख्याता संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश शर्मा,प्रांतीय महामंत्री राजीव वर्मा एवं जिलाध्यक्ष अरूण कुमार साहू के निर्देशानुसार राज्य के साथ-साथ आरंग विकास खंड के समस्त व्याख्यातागण ब्लाक अध्यक्ष गोपत राम टंडन एवं प्रांतीय सचिव माणिक लाल मिश्रा की अगुवाई में केंद्र के समान महंगाई एवं सातवे वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर अपने-अपने कार्य स्थल में लगातार 28 एवं29 जनवरी को विरोध स्वरूप काली पट्टी लगाकर कार्य किया।
जिसमे प्रमुख रूप से प्रांतीय संयुक्त सचिव दिलीप कुमार राहंगडाले,प्राचार्य किरण मिश्रा,एस केरकेट्टा ,व्याख्यातागण अशोक ठाकुर ,भारत लाल दीवान ,विजय चंद्राकर, अर्जुन राम कन्नौजे,प्रतुल राज नंद, संतोष देवांगन,जी आर मिरी,रामचरण साहू,मनोहर चंद्राकर,रायसिंह सिदार, रामेश्वर चंद्राकर,आज्ञाराम ठाकुर ,ईश्वर लाल ठाकुर, नरसिंग बंजारे सहित विकास खंड के समस्त व्याख्यातागण शामिल रहे।