*जिनके जीवन में सदा खुशियों का झरना बहता है उसका जीवन में आरोग्य संपदा वर्षा बरसाता है-- ब्रह्मा कुमार नारायण भाई* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*जिनके जीवन में सदा खुशियों का झरना बहता है उसका जीवन में आरोग्य संपदा वर्षा बरसाता है-- ब्रह्मा कुमार नारायण भाई*

 *जिनके जीवन में सदा खुशियों का झरना बहता है उसका जीवन में आरोग्य संपदा वर्षा बरसाता है-- ब्रह्मा कुमार नारायण भाई*



 नवापारा नगर

 जीवन में सदा खुशियां बनी रहे ,कभी भी खुशी का सूर्य अस्त न हो, यही जीवन का सच्चा सार है ।जहां खुशियां है वहां तनभी स्वस्थ, मन भी तंदुरस्त तथा धन संपत्ति भी स्वत चली आती है। जिनके पास तीनों है वही इस दुनिया में धनवान है महानहै। जो सदा खुशियों से खुश रहता है बरसात के समान उसके जीवन में सदा धन-संपत्ति की वर्षा होती रहती है। अतः नव वर्ष में हम अपना जीवन सदा ही हर पल, हर सेकंड खुशियों के साथ बिताए। खुशियों से बडी कोई संपत्ति हो नहीं सकती है। हमारा हर पल खुशियों के साथ बीते यही हमारी शुभकामना है।  यह विचार इंदौर से पधारे धार्मिक प्रभाग  के जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्मा कुमार नारायण भाई ने नव वर्ष के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में नगर वासियों को संबोधित करते हुए बताया।  इस अवसर पर सेवा केंद्र संचालिका  ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन ने कहा कि हमारा यह वर्ष भी नया , सोच भी नया, ज्ञान भी नया, जीवन भी नया, इसी एक सोच से सारा विश्व , आत्मा भी नई होती जा रही है ।हमें नव वर्ष में सदा उमंग उत्साह में रहना है, कभी भी किसी परिस्थिति में हिम्मत नहीं हारनी है। हिम्मत है तो सब कुछ है। कार्यक्रम का संचालन श्याम नगर से पधारी ब्रहमा कुमारी पूजा बहन ने किया ।   सभी ने मिलकर के केक काटा तथा सभी ने एक दूसरे को शुभकामना दी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads