*मेघा स्कूल में रेडक्रॉस ने मनाया युवा दिवस* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*मेघा स्कूल में रेडक्रॉस ने मनाया युवा दिवस*

 *मेघा स्कूल में  रेडक्रॉस ने मनाया युवा दिवस* 



राजेन्द्र साहू/मगरलोड

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा में 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस विवेकानंद जयंती पर रेडक्रॉस काउंसलर अवध राम साहू के मार्गदर्शन में युवा दिवस मनाया गया l जिसमें पोस्टर ,पेंटिंग, रंगोली के माध्यम से विवेकानंद की जीवनी एवं उसके द्वारा  मानव उद्धार के लिए किए गए कार्य की जानकारी प्रदान की गई l उनके अनमोल वचन उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए।एक समय में एक काम करो, और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ,



जैसा तुम सोचते हो, वैसे ही बन जाओगे। खुद को निर्बल और सबल मानोगे तो सबल ही बन जाओगे।"जानकारी प्रदान कर युवा दिवस मनाया गया l जिसमें प्रचार श्री एस के साहू इको क्लब प्रभारी कीर्ति लता साहू शिक्षक शिक्षिकाएं देवनाथ साहू एवं वॉलिंटियर कुमारी सीखा, वासनी, , रेणुका, जानकी, मालती, नीलम, शाहिद खान, शैलेंद्र रामकरण, देवेंद्र छत्रपति, योगेश्वर कुंदन छात्र-छात्राओं का भरपूर सहयोग रहा l

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads