🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..12-01-2022*..🎋
✍🏻जीवन में खुशी का अर्थ लड़ाइयाँ लड़ना नहीं, बल्कि उन से बचना है। कुशलता पूर्वक पीछे हटना भी अपने आप में एक जीत है। क्योकि अभिमान की ताकत फरिश्तो को भी शैतान बना देती है, और नम्रता साधारण व्यक्ति को भी फ़रिश्ता बना देतीहै।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻जैसे फल और फूल किसी की प्रेरणा के बिना ही अपने समय पर वृक्षों में लग जाते है, उसी प्रकार किये हुए अच्छे और बुरे कर्म भी अपने आप जीवन में स्वतः फल देने आते रहते हैं।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*12 जनवरी:-*_ *पाप कर्म* से कमाई हुई संपति कभी भी अच्छे कार्य में काम नहीं आती, अगर आ भी जाए तो उसका फल बुरा होता है।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
💦💦💦💦💦💦💦💦💦
*सत्य हमेशा पानी में तेल की एक बूँद के समान होता है*
*आप कितना भी पानी डालें वह हमेशा ऊपर ही तैरता है*
*इसलिए सच्चाइयाँ और सच्चे सम्बन्ध हमेशा क़ायम रहते हैं..l*
Om shanti
💦💦💦💦💦💦💦💦💦
🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️
*किसी के चेहरे पर हसीं और मुस्कान लाना,जिंदगी बड़ी खूबसूरत बन जाएगी।।*
ओम शांति
🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
इच्छाओं का भी अपना
चरित्र होता है...
खुद के मन की हो तो
बहुत अच्छी लगती हैं
दूसरों के मन की हो तो
बहुत खटकती है
ॐ शांति
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
💐🍃💐🍃💐🍃💐🍃💐
अनमोल वचन :
एक आदमी हिलते हुए पुल पर चल रहा था,उसने मदद के लिए प्रार्थना की । उसने पुल के दूसरी तरफ ईश्वर को देखा और ईश्वर को पास आने को कहा.....लेकिन ईश्वर नहीं आए। वह नाराज हो गया। बड़ी मुश्किल से जब वह दूसरी तरफ गया और देखा कि ईश्वर उस टूटे हुए पुल को पकड़े हुए हैं! इसलिए हमें हमेशा ईश्वर पर विश्वास रखना चाहिए...क्योंकि हम सब उसके बच्चे हैं और वह हम सबका रूहानी पिता है ।
🙏ओम् शांति🙏
🌷आपका दिन शुभ हो🌷
💐🍃💐🍃💐🍃💐🍃💐
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिव भगवानुवाच l🇲🇰
♥ मीठे बच्चे जिनको प्रिय है पवित्रता, उनको रावण कभी हरा नहीं सकता l😟
🧐देह अभिमान वालों पर, सदा माया रावण का खतरा बना रहता l देही अभिमानी बच्चों को ही, प्रिय है पवित्रता l पवित्रता से ही, श्रेष्ठ चरित्र का निर्माण होता l☺️
🤲🏻जितनी आत्मा में आती है पवित्रता, उतनी होती है परम पवित्र परमात्मा पिता से समीपता l परमात्मा पिता के समीप रहने वाले ही,बन जाते हैं बाप समान फरिश्ता l🤺
🔆 देह और देह की दुनिया से नहीं रहता, उनका कोई रिश्ता l हर रिश्ता नाता उनका,एक भगवान बाप से हो जाता l जो देह के रिश्तो में फंसा रहता l♉
🟨 ना वह सदा खुश रह पाता, ना दूसरों को खुशी दे सकता l बेचारा जीवन भर, उधेड़बुन में ही लगा रहता l जीवन में वह कभी,सदा संतुष्ट नहीं रह सकता l 🇲🇰
🌀अभी मीठी आत्माओं को कहते हैं, मीठे परमात्मा पिता l इन झमेलों में, बहुत वक्त बिता l अभी मेरा बनकर, जो मेरी आज्ञा मानता l उसे 21 जन्मों के लिए बनाऊंगा मैं, पावन देवी देवता l 🎯
😊जहां पर सदा होगी पवित्रता, सुख शांति की संपन्नता l जीवन होगा, सदा गुलाब की तरह महकता l हर चेहरा होगा अति सुंदर, खुशियों से मुस्कुराता l🏵️
🤲🏻 वहां पर हर रोज, बहारों का मौसम रहता l हर एक वहां, पुष्पक विमानों में सैर करता l यह सर्वश्रेष्ठ प्राप्ति, अभी ही कराते हैं हमें,परमात्मा पिता l🇲🇰
*अगर "स" से समस्या होती है,*
*तो उसी "स" से समाधान भी होता है..!*
*यह हम पर निर्भर करता है, कि हम कौन से "स" पर ज्यादा ध्यान देते है..!!*
🙏 *ॐ शांति* 🙏
हमारी भावना हमारे व्यवहार के द्वारा एक-दूसरे तक पहुंच जाती है। *भावना* और *व्यवहार* की यही क्रिया लोगों में एक-दूसरे के प्रति विश्वास या *अविश्वास* को जन्म देती है।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐