*वन्य प्राणी तेंदुआ खाल की तस्करी करते हुए 03 आरोपी गिरफ्तार , *करीबन 13.83 लाख रुपए कीमती वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल एवं प्रयुक्त दो मोटर सायकिल,मोबाइल आरोपी से की गई जप्त* * - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*वन्य प्राणी तेंदुआ खाल की तस्करी करते हुए 03 आरोपी गिरफ्तार , *करीबन 13.83 लाख रुपए कीमती वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल एवं प्रयुक्त दो मोटर सायकिल,मोबाइल आरोपी से की गई जप्त* *

 *वन्य प्राणी तेंदुआ खाल की तस्करी करते हुए 03 आरोपी गिरफ्तार* 






जितेंद्र महमल्ला/ धमतरी

जयलाल प्रजापति/नगरी



 *तेंदुआ खाल को बोरी में भरकर बिक्री करने तलाश रहा था ग्राहक* 


 *घेराबंदी कर सायबर एवं थाना नगरी पुलिस की संयुक्त टीम ने धर दबोचा*


 *करीबन 13.83 लाख रुपए कीमती वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल एवं प्रयुक्त दो मोटर सायकिल,मोबाइल आरोपी से की गई जप्त* 


 *आरोपी के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही*


     पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु आसूचना तंत्र मजबूत करने,  सतत पेट्रोलिंग व गस्त सुदृढ़ करने तथा किसी भी प्रकार की सूचना पर तत्काल तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करने सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही वनांचल क्षेत्रों में वन्य प्राणियों एवं वस्तुओं की खरीदी-बिक्री व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने सतत पेट्रोलिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर निगाह रखने निर्देशित किया गया है, जिसका बेहतर परिणाम भी नजर आ रहा है। 


       पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल, एसडीओपी. नगरी मयंक रणसिंह,थाना प्रभारी नगरी को सूचना की तस्दीक कर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। 

जिस थाना प्रभारी नगरी एवं सायबर की टीम ने तत्काल मुखबिर सूचना की तस्दीक करने व वैधानिक कार्यवाही हेतु रवाना हुए।


     उक्त टीम के द्वारा गवाहों के साथ मुखबिर के बताए स्थान नगरी से धमतरी रोड ग्राम डोंगाडुला तिराहा के पास पहुंचे ही थे कि पुलिस को आते देख तीन संदेही व्यक्ति भागने लगे, 

जो अपने हाथ में सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी रखा था। पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर संदेही व्यक्ति को पकड़ा गया। 03 लोग एक सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरी में वन्य प्राणी तेन्दुआ का खाल रखकर बिक्री करने ग्राहक तलाश रहे है की सूचना तस्दीक हेतु मौके पर पहुंचा जहां पुलिस को देखकर तीनो भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे नाम पता पूछने पर तीनों व्यक्ति अपना -अपना

 01. बुद्धराम मरकाम पिता स्व 0 घासीराम उम्र 45 वर्ष साकिन गाजीमुड़ा थाना शोभा जिला गरियाबंद छ. ग.

 02. धनसाय नेताम पिता स्व० पुरषोत्तम नेताम उम्र 34 वर्ष साकिन भीरागांव थाना सिहावा जिला धमतरी छ.ग.

03 . बंशी लाल मरकाम पिता स्व०बरन सिंह मरकाम उम्र 45 वर्ष साकिन शीतलापारा शोभा थाना शोभा जिला गरियाबंद छ . ग . का रहने वाला बताये जिनका तलाशी लिये जाने पर एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में एक वन्य प्राणी तेन्दुआ का खाल रखा मिला जिसे जप्त किया गया तीनो आरोपियों द्वारा अवैध रूप से वन्य प्राणी तेन्दुआ खाल रखा पाये जाने से उक्त उक्त तीनों आरोपियों के विरूद्ध 9, 39 ( 1 ) ( 2 ) 51,52 वन्य प्राणी संरक्षण अधि.एवं 03 लोक सम्पत्ति नुकसानी निवारण अधिनियम का अपराध घटित करना पाये जाने से तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । जिनको माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड हासिल किया गया। 


 *आरोपियों से बरामद माल-* 


▫️ 01 नग तेंदुआ की खाल कीमती करीबन 10 लाख रुपए

        02 दो नग मोटर सायकिल

        03 एक नग मोबाईल 

टोटल जुमला रकम लगभग 1383000/-(तेरह लाख तिरासी हजार)रुपये।


 *गिरफ्तार आरोपियों का नाम*- 01. बुद्धराम मरकाम पिता स्व 0 घासीराम उम्र 45 वर्ष साकिन गाजीमुड़ा थाना शोभा जिला गरियाबंद छ. ग.

 02. धनसाय नेताम पिता स्व ० पुरषोत्तम नेताम उम्र 34 वर्ष साकिन भीरागांव थाना सिहावा जिला धमतरी छ.ग.

03 . बंशी लाल मरकाम पिता स्व ० बरन सिंह मरकाम उम्र 45 वर्ष साकिन शीतलापारा शोभा थाना शोभा जिला गरियाबंद छ . ग .


कार्यवाही में थाना प्रभारी नगरी निरीक्षक कोमल नेताम , निरीक्षक भावेश गौतम , उप निरीक्षक नरेश बजारे , सउनि जी ० एस . राजपूत आरक्षक योगेश ध्रुव , शंकर दयाल त्रिपाठी , आनंदकटकवार , झमेल सिंह , धीरज डडसेना , कमल जोशी धरमवीर राजपूत , रूपेन्द्र साहू , राजू लाठेवाल का विशेष योगदान रहा ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads