खरोरा समीप ग्राम बेल्दार सिवनी के खार के समीप नाले मे एक अज्ञात व्यक्ति की सडी गली लाश मिलने से सनसनी,खरोरा पुलिस जुटी जांच में
खरोरा समीप ग्राम बेल्दार सिवनी के खार के समीप नाले मे एक अज्ञात व्यक्ति की सडी गली लाश मिलने से सनसनी,खरोरा पुलिस जुटी जांच में
भरत कुम्भकार/खरोरा,
खरोरा समीप ग्राम बेल्दार सिवनी के खार के समीप नाले मे एक अज्ञात व्यक्ति की सडी गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई पुलिस की टीम फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार दोपहर के समय चरवाहे ने सिवनी खार के नाले मे एक अज्ञात व्यक्ति को देखी जिसकी जानकारी ग्राम बेल्दार के सरपंच मुकेश वर्मा को दी चरवाहे के जानकारी के बाद खरोरा पुलिस को दी खरोरा थाना के थाना प्रभारी रमेश मरकाम अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच लाश की स्थिति देख रायपुर फोरेंसिक टीम को बुलवाया , नाले के दलदल से भारी मशक्कत लाश को किसी तरह बाहर निकाला ।
अज्ञात मृतक की उम्र का अनुमान करीब 45,50के करीब लगाया जा रहा है वही अज्ञात मृतक व्यक्ति की पहचान के लिये पुलिस ने गुम इंसान रिपोर्ट सहित आसपास के सरपंचो से सम्पर्क कर मृतक के बारे मे जानकारी ले रही है घटनास्थल को देख कर मृतक के साथ किसी अनहोनी की आशंका से इंकार नही किया जा सकता पुलिस सभी पहलुओ को ध्यान मे रख फोरेंसिक टीम की मदद से जानकारी इक्कठा कर जांच मे जुठ गयी है पुलिस मृतक की पहचान के बाद ही किसी स्थिति मे पहुंचने की बात कह रही है