खरोरा नगर मे जेएसएफ फुटबाल क्लब द्वारा 11फरवरी से 13फरवरी तीन दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबाल मैच का आयोजन
खरोरा नगर मे जेएसएफ फुटबाल क्लब द्वारा 11फरवरी से 13फरवरी तीन दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबाल मैच का आयोजन
भरत कुम्भकार/खरोरा,,
0,,खरोरा नगर के जे एस एफ फुटबाल क्लब द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाल मैच का आयोजन ।
0,, अतिथियो की उपस्थित मे होगी फुटबाल मैच का शुभारंभ ।
0,,प्रदेश भर के 16 फुटबाल क्लब के टीम होगी प्रतियोगिता मे शामिल।
0,, प्रथम व द्वितीय स्थान मे आने वाली टीमो को मिलेगी एक लाख व पच्चास हजार की राशि।
खरोरा नगर मे जेएसएफ फुटबाल क्लब द्वारा 11फरवरी से 13फरवरी तीन दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबाल मैच का आयोजन रखा गया जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है प्रतियोगिता मे प्रदेश भर के कुल 16टीमे हिस्सा ले रही जिसमे रायपुर भिलाई बिलासपुर भाटापारा बलौदाबाजार के अलावा बस्तर संभाग की टीमे हिस्सा ले रही है जेएसएफ क्लब खरोरा द्वारा विजेता फुटबाल टीम को एक लाख नगद व शिल्ड द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को पच्चास हजार नगद सहित शिल्ड दिये जाने की बात कही ।