वीडियो-नगर पंचायत कार्यालय मे कार्यरत अधिकारी कर्मचारी अधिकारी शासकीय आदेश की धज्जी उडाते नगर पंचायत आफिस से नदारद
- नगर पंचायत कार्यालय मे कार्यरत अधिकारी कर्मचारी अधिकारी शासकीय आदेश की धज्जी उडाते नगर पंचायत आफिस से नदारद
वीडियो
*Uploading........
भरत कुम्भकार/ खरोरा ,,
छत्तीसगढ राज्य सरकार द्वारा आदेश पत्र जारी कर कर्मचारी अधिकारियो के कार्यक्षमता व उत्पादक बढाने सप्ताह मे शनिवार व रविवार की छुट्टी की घोषणा की गयी है लेकिन नगर पंचायत कार्यालय मे कार्यरत अधिकारी कर्मचारी अधिकारी शासकीय आदेश की धज्जी उडाते नगर पंचायत आफिस से नदारद रहे।
एक तरफ छत्तीसगढ राज्य के भूपेश बघेल की सरकार ने कर्मचारियो की सुध लेते उनके कार्य की क्षमता को बढाने सप्ताह मे दो दिन की अवकाश की घोषणा कर डाली वही आदेश पत्र जारी कर कर्मचारियो को अपने कार्यक्षेत्र मे सुबह 10बजे अनिवार्य रूप से आने को लेकर एक आदेश पत्र जारी भी किया है लेकिन खरोरा नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिक अधिकारी के साथ साथ कुछ कर्मचारी आदेश पत्र की अनदेखी करते तय समय सीमा मे आफिस नही आ रहे है , पहले से लेट लतीफ नगर पंचायत मे विकास संबधी कार्य नही होने से परेशान नगर पंचायत के अध्यक्ष व पार्षदो ने अधिकारियो के मनमानी को लेकर नाराजगी जाहिर करते उच्च अधिकारियो से सिकायत करने की बात कही है।नगर पंचायत परिषद द्वारा आफिस कार्य के पूर्व राष्ट्रगान व राजकीय गीत का आयोजन पिछले दिनो से किया जा रहा है जिसमे इन अधिकारियो की अनुपस्थित साफ देखी जा सकती है। ।